Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा नेता की पिटाई में करणी सेना के जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 07:37 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मऊ समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान की पिटाइ

    Hero Image
    सपा नेता की पिटाई में करणी सेना के जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मऊ : समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान की पिटाई के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की दोपहर करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गाजीपुर तिराहा के पास एक प्लाजा से यह कार्रवाई की। शाम को कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। वहीं इस मामले को लेकर कई संगठनों ने करणी सेना के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की दोपहर करणी सेना के जिलाध्यक्ष कलेक्ट्रेट में थे। इसी दौरान सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान से बहस होने लगी। जिलाध्यक्ष ने महेंद्र चौहान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाते हुए पीटना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में बहुतेरे लोग उपस्थित थे परंतु किसी ने हटाने की हिम्मत नहीं जुटाई। उधर सपा के प्रदेश सचिव ने करणी सेना पर गुंडई करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जिलाध्यक्ष करणी सेना सहित चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। मंगलवार को पुलिस ने गाजीपुर तिराहा स्थित एक प्लाजा से देवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया और चालान कर दिया। उन्हें अपर सत्र न्यायाधीश सीनियर डिवीजन की अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने लगी धाराओं को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी।

    दूसरी चौहान की पिटाई के मामले को लेकर जनता क्रांति पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकेश चौहान व चौहान विस्थापित राजपूताना मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। चेताया कि अगर 28 घंटे के अंदर सभी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।