Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे को दस्त पर ओआरएस संग जिक का कराएं सेवन

    जागरण संवाददाता मऊ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शासन के दिशा निर्देशन में एक से 15 जू

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 07 Jun 2022 07:38 PM (IST)
    Hero Image
    बच्चे को दस्त पर ओआरएस संग जिक का कराएं सेवन

    जागरण संवाददाता, मऊ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शासन के दिशा निर्देशन में एक से 15 जून तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम चल रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दस्त से शिशु एवं बाल मृत्यु-दर में कमी लाना है। सीएमओ डा. एसएन दूबे ने बताया कि यदि किसी भी बच्चे को दस्त हो तो उस दौरान ओआरएस एवं तरल पदार्थ दिया जाना अनिवार्य है। दस्त के दौरान जिक की गोली अवश्य खिलाये, जिसकी खुराक दो माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार 14 दिनों तक सेवन कराएं। नियमानुसार आधी गोली दो से छह माह तक के बच्चे को तथा छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चे को जिक की एक गोली खिलाएं। बच्चे को पानी जैसा लगातार मल हो, बार-बार उल्टी हो, अत्यधिक प्यास लगे, पानी न पी पाएं, बुखार हो और मल में खून आ रहा हो तो उसे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर ले जायें। इसका जनपद के सभी पीएचसी सीएचसी केंद्र पर निश्शुल्क इलाज उपलब्ध है। दस्त के दौरान बच्चे को उसकी आयु के अनुसार स्तनपान एवं ऊपरी आहार तथा भोजन अवश्य देते रहें। ओआरएस का एक पैकेट प्रति बच्चे के अनुसार दी जा रही है। आशा द्वारा ओआरएस का घोल बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ताकि बच्चे के घर में सभी लोगों को ओआरएस का घोल बनाने की सही विधि को बताया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें