नेताजी सुबाषचंद्र बोस की जयंती पर पूरे जनपद में बनेगी मानव श्रंखला, सड़क सुरक्षा की दिलाई जाएगी शपथ
Mau News अपर जिलाधिकारी भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर समस्त खंड विकास अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर मानव श्रृंखला निर्माण कराने के निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, मऊ: अपर जिलाधिकारी भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सड़क सुरक्षा, मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर, समस्त खंड विकास अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर मानव श्रृंखला निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम स्थलों पर एंबुलेंस व चिकित्सों की व्यवस्था करने तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात को यातायात को सुदृढ़ व सुचारू रखने का निर्देश दिया।
श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई जाएगी
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी चार फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी के अवसर पर जनपद में 11:00 बजे मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन कराने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला निर्माण में विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, एनसीसी, स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों की अधिकाधिक संख्या में एक साथ मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई जाएगी।
अधिकारी-कर्मचारी भी होंगे शामिल
इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को मानव श्रृंखला निर्माण में स्कूल व विद्यालयों की ओर कार्यक्रम में कक्षा आठ से 12 तक के छात्र-छात्राओं को ही प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर मानव श्रृंखला डीसीएसके पीजी कालेज से हिंदी भवन, अंधा मोड़ भीटी होते हुए माधव होटल के रास्ते पुनः डीसीएसके पीजी कालेज तक होगी। इसमें सभी स्कूल व कालेजों के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मानव श्रृंखला निर्माण में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।