कार पर पुलिस का स्टीकर लगाकर चुरा ले गए बकरियां, तीन चोर गिरफ्तार
मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरोदोनवार में पुलिस का स्टीकर लगाकर दो बकरियां चुराने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो बक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ)। कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरोदोनवार में पुलिस का स्टीकर लगाकर दो बकरियां चुराने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो बकरियां, एक चाकू व 17 हजार 900 रुपये बरामद किया गया है।
लैरो दोनवार निवासी सोनू कुमार 12 दिसंबर को दोपहर एक बजे गांव की नहर के पास पाली हुई 10 बकरियों को चरा रहा था। वह कुछ दूरी पर वह बैठा हुआ था। इसी बीच चार पहिया वाहन सवार वहां आ गए। कसारा जाने के लिए मार्ग पूछे और फिर वाहन सवार आगे बढ़े। इस दौरान खेत में चर रही दो बकरियों को वाहन में लेकर फरार हो गए।
बकरी मालिक गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और वाहन के आगे पीछे पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देईथान में तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया।
इनके पास से चोरी की दो बकरियां, एक चाकू एवं 17900 रुपये बरामद किया। पकड़े गए आरोपितो में कोतवाली के भरवूपुरा निवासी इरशाद, यहीं के मुहम्मद शारिक एवं सरायलखंसी के सरवां चट्टी निवासी परवेज शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।