Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीब नवाज ट्रेन से गिरकर वृद्ध का पैर कटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Nov 2021 03:56 PM (IST)

    जासं अदरी (मऊ) शुक्रवार की देर रात को इंदारा रेलवे स्टेशन पर चलती गरीब नवाज एक्सप्रेस ...और पढ़ें

    Hero Image
    गरीब नवाज ट्रेन से गिरकर वृद्ध का पैर कटा

    जासं, अदरी (मऊ) : शुक्रवार की देर रात को इंदारा रेलवे स्टेशन पर चलती गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध का दाहिना पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ पुलिस ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए मऊ जिला अस्पताल भेजवाया। यहां से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान कोपागंज थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी 61 वर्षीय अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद सईद के रूप में हुई। स्टेशन अधीक्षक मुरली मनोहर सिंह ने बताया कि वृद्ध गरीब नवाज एक्सप्रेस 15715 किशनगंज से अजमेर की तरफ जाने वाली इंदारा रेलवे स्टेशन पर गति धीमी होने के कारण चलती ट्रेन से उतरना चाहते थे। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उनका एक दाहिना पैर कटकर अलग हो गया। घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रेल पुलिस चौकी प्रभारी ‌र्ह्दयानन्द तिवारी घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की। साथ ही घटना की सूचना घायल के स्वजन को दी गई है। स्वजन ने पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रेन का इंदारा रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण स्टेशन पर ट्रेन की गति धीमी होने पर वह उतरने लगे। इसी दौरान पैर पावदान से फिसल गया और उनका पैर पहिए के नीचे आ जाने से कट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें