Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mau News: अराजक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में फैला आक्रोश

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:15 PM (IST)

    यूपी के मऊ के नगदोपुर गांव में अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रतिमा को ठीक कराने का काम शुरू कर दिया है। बसपा नेताओं ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

    Hero Image
    नगदोपुर गांव में क्षतिग्रस्त बाबा साहब की प्रतिमा।- जागरण

    संवाद सूत्र, मुहमदाबाद गोहना (मऊ)। कोतवाली क्षेत्र के नगदोपुर गांव में सोमवार रात में अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करने में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के नगदोपुर गांव में स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मंगलवार को सुबह ग्रामीण जब उधर घूमने गए तो देखा की प्रतिमा मुंह के बगल गिरी हुई है। इसका एक हाथ, एक पैर टूटा हुआ है। इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई।

    खबर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और आक्रोश जाहिर किया। किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल रवींद्रनाथ राय ने छानबीन में जुटे रहे। ग्रामीणों द्वारा अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस तहरीर लेकर अराजक तत्व के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

    कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को सही कराया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बसपा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ सिंटू व मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के बसपा के पूर्व प्रत्याशी डा. धर्म सिंह गौतम, विधानसभा अध्यक्ष लालचंद राम, चंदन कुमार राणा ने जल्द से जल्द घृणित कार्य करने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। धर्म सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे पूजनीय है। जिन्होंने हमें समाज में उठना बैठना शिक्षा का बोध कराया। उनके प्रतिमाओं के साथ इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए।