सांसें न हों कम, आओ पेड़ लगा दें हम
जागरण संवाददाता, थानीदास, (मऊ): धरती पर हरियाली बढ़ाने की आवाज अब गांव-गांव से न सिर्फ गू
जागरण संवाददाता, थानीदास, (मऊ): धरती पर हरियाली बढ़ाने की आवाज अब गांव-गांव से न सिर्फ गूंजने लगी है, बल्कि छात्रों के प्रयास से स्कूलों, कालेजों और गांव की खाली पड़ी जमीन पर हरियाली की नई पौध अंगड़ाई लेने लगी है। दैनिक जागरण के जीवनदाता अभियान से प्रेरित होकर क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परमहंस मिश्र बंसराजी देवी महिला महाविद्यालय रेयांव के प्रांगण में गुरुवार को छात्राओं व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने 101 पौधे लगाकर आजीवन उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
पौधरोपण कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कालेज के निदेशक आद्याशंकर मिश्र एवं प्रबंधक पूजा मिश्रा ने कहा कि वृक्षों की रक्षा वास्तव में हमारे ही जीवन की रक्षा है। पृथ्वी पर पर्यावरण में संतुलन नहीं होगा तो जीवन जीना और सांस लेना कठिन हो जाएगा। वर्तमान समय में ही हवा में जहर घुलने के चलते तरह-तरह की सांस संबंधित बीमारियों के चलते लोग परेशान हैं। धरती पर पेड़-पौधों की संख्या में कमी के चलते ही मौसम में अचानक परिवर्तन एवं तमाम प्राकृतिक आपदाओं का मानव जीवन को सामना करना पड़ता है। उन्होंने छात्राओं से अपने-अपने घरों के आस-पास भी कम से कम 10 पौधे लगाने का संकल्प दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि अनमोल जीवन की रक्षा अब वृक्षों की संख्या पर ही निर्भर है। बिना वृक्ष के यह धरती रेगिस्तान में बदल जाएगी। पढ़े-लिखे लोगों की जिम्मेदारी बड़ी है। इस अवसर पर डा.ओमप्रकाश मणि, डा.सीता रानी, कमलेश मिश्र, सोहनलाल, निधि मिश्रा, सुप्रिया राय, शबनम खातून, निशा भारती, साधना, नेहा, पंकज, प्रवीण आदि थे।
इनसेट :
छात्राओं ने लिया वृक्षों की रक्षा का संकल्प, निकाली रैली
जासं, पलिगढ़ (मऊ) : रानीपुर ब्लाक के बाबा भृगु पीजी कालेज पलिया के छात्र और छात्राओं ने गुरुवार को कालेज प्रांगण में पौधरोपण कर उसे रक्षा सूत्र बांधा और प्रत्येक पौधे की पेड़ होने तक रक्षा का संकल्प लिया। वहीं, छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर आस-पास के कई गांवों के लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित और जागरूक किया। कार्यक्रम में छात्र पवन, शुभम, राजेश, प्रवीण, प्रियंका, पूनम, आकांक्षा, सीमा रोशनी, अंजली, कुसुम, निधि, रंजना, माधुरी, अमृता, नीलम, कंचन, सुमन सहित विभागाध्यक्ष इसरावती यादव, प्रमोद, अनिल, रामलाल, सुदामा व पूनम उपस्थित रहे। प्रबंधक रामविलास दुबे ने आस-पास के लोगों से आह्वान किया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और जीवन को सुखी बनाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।