नरोखर शिव मंदिर पर बनेगा धर्मशाला
जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) घोसी नगर के नरोखर पोखरा स्थित झारखंडेय महादेव मंदिर पर अ

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : घोसी नगर के नरोखर पोखरा स्थित झारखंडेय महादेव मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब लू एवं बारिश से बचने को भटकना नहीं होगा। महिलाओं को प्रसाधन के लिए ओट की तलाश भी नहीं करनी होगी। क्षेत्रीय विधायक विजय राजभर ने गुरूवार को यहां पर 49 लाख की लागत से निर्मित होने वाले धर्मशाला, मंदिर जीर्णोद्धार एवं जलाशय के सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ किए जाने के लिए भूमि पूजन किया।
कई वर्ष पूर्व यहां पर धर्मशाला के निर्माण का प्रयास किया गया पर कुछ लोगों की आपत्ति के चलते यह पूर्ण न हो सका। नरोखर पोखरा जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष हरिकृष्ण मिश्र पज्जू, डा. प्रमोद राय मुन्ना, ओमजी बर्नवाल एवं अरूण मिश्रा ने इस तथ्य से विधायक श्री राजभर को अवगत कराया। विधायक ने प्राक्कलन के अनुसार निधि से 49 लाख रुपये दिए। मंदिर के पूर्वोत्तर भाग में इसके निर्माण के लिए यजमान बने विधायक एवं मंडल अध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय ने वैदिक विधान से भूमि पूजन किया। विधायक ने यहां पर धर्मशाला के समीप ही पुरुष एवं महिला प्रसाधन सुविधा एवं पोखरे के सुंदरीकरण एवं मंदिर का जीर्णोद्धार किए जाने की योजना पर प्रकाश डाला। बताया कि मंदिर की परिक्रमा के लिए चारों तरफ इंटरलाकिग मार्ग बनेगा। मंदिर की जर्जर चहारदीवारी की मरम्मत होगी। विधायक ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ पोखरा का घाट एवं सीढ़ी निर्माण सहित जलाशय के बीचोंबीच फौव्वारा लगेगा। उन्होंने घोसी विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित तमाम कार्यों की सूची भी प्रस्तुत की। अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार, मंडल महामंत्री अतुल शर्मा, जयप्रकाश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, विवेक चौहान आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।