Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mau News: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला युवक का शव, दो महीने पहले हुई थी शादी

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 03:14 PM (IST)

    कोपागंज थाना के अदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक (खजुरी) निवासी गुड्डू यादव तीन भाइयों में सबसे छोटा था। गुड्डू की शादी 12 फरवरी 2024 को बलिया जनपद के भीमपुरा के बरौली बार्डर निवासी गुड़िया यादव से हुई थी। गुड्डू की पत्नी को होली से पहले स्वजन विदाई कराकर अपने पिता के घर लेकर चले गए थे। इस समय वह अपने पिता के घर पर ही थी।

    Hero Image
    संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका म‍िला युवक का शव।- फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, अदरी/पूराघाट (मऊ)। कोपागंज के अदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक खजुरी निवासी 32 वर्षीय गूड्डू यादव पुत्र स्वर्गीय लक्षिराम यादव ने सोमवार की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी फरवरी माह में गुड्डू की शादी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोपागंज थाना के अदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक (खजुरी) निवासी गुड्डू यादव तीन भाइयों में सबसे छोटा था। गुड्डू की शादी 12 फरवरी 2024 को बलिया जनपद के भीमपुरा के बरौली बार्डर निवासी गुड़िया यादव से हुई थी। गुड्डू की पत्नी को होली से पहले स्वजन विदाई कराकर अपने पिता के घर लेकर चले गए थे। इस समय वह अपने पिता के घर पर ही थी।

    रस्‍सी का फंदा बनाकर दी जान 

    इसी बीच सोमवार की रात नौ बजे के करीब मृतक की भाभी ममता उसके कमरे की तरफ गई तो वह हुक से लटका मिला। देर रात अदरी चौकी पर गुड्डू के स्वजन ने सूचना दी कि गूड्डू अपने कमरे में छत में लगे हुक के सहारे रस्सी से गले में बांधकर लटका है।

    मौके पर देर रात लगभग 9:30 बजे पहुंची पुलिस ने शव को हुक से उतरवा कर को कब्जे में ले लिया। मृतक के दोनों बड़े भाई बाहर रहते हैं। घर पर मृतक की मां मंगरी देवी व भाभी ममता रहती है। मुहल्ले में लोग इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।

    मानस‍िक रूप से बीमार था युवक 

    बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और गोरखपुर से इलाज चल रहा था। थानाध्यक्ष कोपागंज शैलेश सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।