डीसीएसके छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी
जिले के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले डीसीएसके पीजी कालेज में छात्रसंघ निर्वाचन सत्र 2019-20 की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। छात्रसंघ के अध्यक्ष ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले डीसीएसके पीजी कालेज में छात्रसंघ निर्वाचन सत्र 2019-20 की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, कला संकाय प्रतिनिधि तथा विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के पदों नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 21 सितंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री तथा 23 सितंबर को नामांकन का दिन निश्चित किया गया है। जबकि मतदान 30 सितंबर को सुबह 08:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक किया जाएगा।
प्राचार्य डा.अरविद कुमार मिश्र ने बताया कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया लिगदोह समिति की संस्तुतियों एवं राज्य सरकार के शासनादेश के अनुसार संपन्न होगी। कहा कि चुनाव प्रक्रिया को विधि के अनुसार संपन्न कराने के लिए एसोसिएट प्रोफेसर डा.अशोक कुमार को छात्रसंघ निर्वाचन का निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डा.अशोक कुमार ने बताया कि 21 सितंबर को सुबह 11 से दो बजे के बीच इतिहास विभाग से नामांकन पत्र की बिक्री की जाएगी। 23 सितंबर सोमवार को सुबह 11 बजे से दो बजे के बीच इतिहास विभाग में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। 24 सितंबर को नामांकन पत्रों की वैधता की जांच सुबह 11 से दो बजे के बीच होगी तथा 25 सितंबर को सुबह 11 से अपराह्न दो बजे के बीच नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 30 सितंबर को सुबह आठ बजे से एक बजे के बीच मतदान होगा तथा इसी दिन अपराह्न दो बजे से मतगणना परिणाम की घोषणा तक चलेगी। कालेज के जिमनेजियम हाल में 30 सितंबर को ही विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिला दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।