Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीटीईटी का पर्चा आउट, हूबहू निकला वायरल प्रश्न-पत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 06:55 PM (IST)

    फोटो..32. भ्रष्टाचार .. - सीबीएसई के आला अधिकारियों ने जवाब में साधा मौन - भोर से ही

    Hero Image
    सीटीईटी का पर्चा आउट, हूबहू निकला वायरल प्रश्न-पत्र

    फोटो..32.

    भ्रष्टाचार ..

    - सीबीएसई के आला अधिकारियों ने जवाब में साधा मौन

    - भोर से ही इंटरनेट मीडिया में तैरने लगा था प्रश्न-पत्र और जवाब

    जागरण संवाददाता, मऊ : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की पहली पाली के सुबह शुरू होने से कई घंटे पहले ही इंटरनेट मीडिया पर सीटीईटी के चारों सीरीज के हल प्रश्न-पत्र वायरल हो गए। परीक्षा देकर वापस आए परीक्षार्थियों ने जब वायरल प्रश्न-पत्र से मूल प्रश्न-पत्र का मिलान किया तो वह हूबहू निकला। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी करनैल सिंह से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होनें मीडिया से बातचीत करने के लिए अधिकृत न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं, जिले में सीटीईटी परीक्षा के संयोजक बनाए गए लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रधानाचार्य पीएल जैसी ने फोन ही नहीं उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की सुबह घरों से अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए निकल रहे थे, तभी सुबह सात बजे के आस-पास एक-दूसरे से अग्रसारित होकर सुबह की पाली के सीटीईटी के चारो सीरीज के प्रश्न-पत्र वाट्सएप समूहों में नजर आने लगे। कुछ परीक्षार्थियों ने इसे अफवाह समझकर नजरअंदाज किया तो कुछ ने उसे एक बार पढ़ लेना उचित समझा। जिले के कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बीच दबी जुबान से इस बात की भी चर्चाएं रहीं कि एक से डेढ़ लाख रुपये लेकर कुछ केंद्रों से कोई व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा देकर वापस आए परीक्षार्थियों ने जब लीक प्रश्न-पत्र और उसके जवाब का मूल प्रश्न-पत्र से मिलान किया तो आंखें खुली रह गईं। वायरल प्रश्न पत्र हूबहू वही निकला। --------------

    मैंने मूल प्रश्न-पत्र अभी नहीं देखा है, इसलिए इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। जिस वायरल प्रश्न-पत्र की सूचना मिल रही है, उसकी प्रति सीबीएसई के मुख्यालय भेजी जा रही है। चूकि, राष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा आयोजित है, इसलिए प्रश्न-पत्र आउट होने की जांच या इस पर कोई निर्णय सीबीएसई के मुख्यालय से ही लिया जाएगा।

    - अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ।

    comedy show banner
    comedy show banner