जर्जर विद्यालय के नीलामी के लिए कमेटी गठित
जर्जर हो चुके परिषदीय विद्यालयों के नीलामी।

जर्जर विद्यालय के नीलामी के लिए कमेटी गठित
जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : जर्जर हो चुके परिषदीय विद्यालयों के नीलामी के लिए कमेटी गठित होने और दिन निर्धारित होने के दो दिन बाद भी नीलामी की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इससे जान जोखिम में डालकर बच्चे जर्जर विद्यालय भवन में पढ़ने के लिए मजबूर हैं। फतहपुर मंडाव खंड शिक्षा क्षेत्र के कंधरापुर, रसूलपुर आदमपुर, हरियांव, चक्काबोझ , कुंडा, कुसहा, उसरी एक, उसरी दो ककराडीह, सुल्तानीपुर व धनेई धनेवा परिषदीय विद्यालय भवन को जर्जर हालत को देखते हुए तकनीकी टीम की रिपोर्ट के बाद लगभग एक वर्ष पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भवन को धराशायी करने का निर्देश दिया था। इसी आदेश के क्रम में वर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कमेटी गठित कर भवन को धराशायी करने और जर्जर विद्यालय भवन में बच्चों को न पढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
इस आदेश के अनुक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा की टीम गठित करते हुए 7 जुलाई से 13 जुलाई तक सभी 11 भवनों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए पत्र जारी किया है, लेकिन दो दिन बाद भी नीलामी की प्रक्रिया को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। सबसे बड़ी बात कि अन्य स्थानों पर भवन की उपलब्धता के चलते बच्चों की कक्षाएं तो संचालित हो रही है, लेकिन ककराडीह में भवन की अनुपलब्धता के चलते बच्चे जान जोखिम में डालकर जर्जर विद्यालय भवन में ही पढ़ने के लिए मजबूर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।