Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सखी बूथ पर आयोग की मंशा रही सफल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Oct 2019 05:50 PM (IST)

    मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की गई व्यवस्था काफी सफल रही। जूनियर हाईस्कूल मिर्जाजमालपुर (घोसी) के बूथ संख्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    सखी बूथ पर आयोग की मंशा रही सफल

    जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की गई व्यवस्था काफी सफल रही। जूनियर हाईस्कूल मिर्जाजमालपुर (घोसी) के बूथ संख्या 127 पर पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी मतदान अधिकारी महिलाएं ही रहीं। यहां पर मतदान प्रतिशत भी अन्य बूथों से बेहतर रहा तो मतदाताओं को न भटकना पड़ा, न वोट पोल करने में दिक्कत आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर हाईस्कूल घोसी में घुसते ही बाएं हाथ पर लगा टेंट, सजे गुलाबी गुब्बारे, पानी की व्यवस्था, दो महिला सिपाही, बीएलओ सहित तीन अन्य महिला कर्मचारी मतदाता के पहुंचते ही पर्ची चेक कर उसे बूथ तक पहुंचाने में लगी रहीं। उधर बूथ के अंदर प्रवेश करते ही पीठासीन अधिकारी प्रज्ञा राय, मतदान अधिकारी प्रथम दीप्ति पांडेय, मतदान अधिकारी द्वितीय दीपिका राय एवं मतदान अधिकारी तृतीय पूनम सारी औपचारिकताएं चंद क्षणों में पूरी कर रही थीं। यहां पर एक मतदाता को मतदान कक्ष में प्रवेश करने से लेकर वापस आने में महज दो ढाई मिनट का वक्त लगने का परिणाम यह कि यहां पर सुबह मतदान प्रारंभ होने के दौरान भले ही कतार रही पर शाम छह बजे तक मतदाताओं की कतार नहीं लगी। कमोबेश हरेक बूथ पर बीएलओ मतदाता सूची एवं सादी मतदाता पर्ची के साथ उपस्थित रहे। बिना मतदाता पर्ची के केंद्र पर पहुंचने वालों को बीएलओ सादी पर्ची पर हर सूचना अंकित कर केंद्र पर भेजते रहे।

    -

    कहीं नहीं दिखी ह्वील चेयर

    चंद माह पूर्व मई में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान हरेक मतदान केंद्र पर अशक्त मतदाताओं के लिए एक ह्वील चेयर की व्यवस्था की गई थी। इस बार किसी भी केंद्र पर ह्वीलचेयर नहीं दिखी।