सीओ तक पहुंचा फर्जी मारपीट का मामला
जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को पूर्णतया निराधार बता
जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को पूर्णतया निराधार बताते हुए जामडीह के प्रधान अखिलेंद्र प्रताप यादव ने क्षेत्रीय उपनिरीक्षक की भूमिका पर सवाल उठाया है। पुलिस उपाधीक्षक धनंजय तिश्रा को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने मुकदमा पंजीकृत कराने वाले अशोक यादव संग मारपीट तो दूर कहासुनी एवं आमना-सामना तक न होने का दावा किया है। उनके साथ उपस्थित ग्रामीणों एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने भी इसका समर्थन किया। प्रधान श्री यादव ने क्षेत्रीय उपनिरीक्षक द्वारा पूर्व में अपमानित किए जाने एवं फर्जी मुकदमा में फंसाए जाने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है। सीओ श्री मिश्र ने मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।