Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर प्रतिरोधी है नींबू प्रजाति का चकोतरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jun 2018 10:22 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : नींबू प्रजाति का फल चकोतरा कैंसर सहित विविध रोगों का प्रतिरोधी है। तमा

    कैंसर प्रतिरोधी है नींबू प्रजाति का चकोतरा

    जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : नींबू प्रजाति का फल चकोतरा कैंसर सहित विविध रोगों का प्रतिरोधी है। तमाम औषधीय गुणों से परिपूर्ण चकोतरा का फल महज छठ पर्व के दौरान ही दिखता है। इस के बारे में जानकारी न होने के चलते इसके वृक्ष भी नहीं दिखते हैं हालांकि पूर्वाचल की मिट्टी एवं जलवायु इसके अनुकूल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के तिलई बुजुर्ग निवासी एवं जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रामसरीख राजभर ने कई वर्ष पूर्व इस प्रजाति के एक पौधे का रोपण किया। बागवानी के बेहद शौकीन श्री राजभर बताते हैं कि इसके नींबू जैसे पर कई गुना बड़े फल काफी सुंदर और आकर्षक दिखते हैं। उधर नगर के सुप्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथ योग एवं ड्रग सिस्टम के सदस्य डा. रामनिवास शर्मा कहते हैं कि इसके फल एक तरफ लोगों को बरबस आकर्षित करते हैं तो वहीं इसके औषधीय गुणों की लंबी सूची है। पोटैशियम एवं विटामिन सी की प्रचुरता के कारण इसके सेवन से मूत्र रोग नियंत्रित होते हैं। कैंसर में बेहद लाभप्रद : डा. शर्मा के अनुसार इसमें फ्लेवेनाइड की काफी मात्रा होने के कारण शरीर में किसी भी रोग के संक्रमण का समाना करने की क्षमता में वृद्धि होती है। फ्लेवेनाइड के कारण शरीर कैंसर रोग के कारक कार्सिनोजन से मुक्त रहता है। गुलाबी और लाल चकोतरा में बीटा केरोटिन होने के चलते आंख स्वस्थ रहती है एवं ²ष्टि दोष दूर होता है। चकोतरा का सेवन करने से पाचन की समस्या दूर होती है। बाल काले रहते हैं और त्वचा चमकदार होती है। सोने के कुछ देर पूर्व यदि इसके जूस का सेवन करें तो स्वस्थ नींद आती है। खाली पेट सेवन करने से कब्ज दूर होता है। ध्यान दें : डा. शर्मा बताते हैं कि एक तरफ चकोतरा बेहद उपयोगी है तो वहीं इसमें पाए जाने वाले नै¨रगन सहित कुछ तत्व एलोपैथ दवा से प्रतिक्रिया कर नुकसान करने वाले रसायन पैदा करते हैं। ऐसे में अंग्रेजी दवा या अन्य विधा की दवा का सेवन करने वाले इसके सेवन से बचें।