Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिंडी व बैगन की फसल पर कीटों का हमला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 05:55 PM (IST)

    बैगन व भिंडी की फसल पर कीटों का हमला बढ़ गया है।

    Hero Image
    भिंडी व बैगन की फसल पर कीटों का हमला

    भिंडी व बैगन की फसल पर कीटों का हमला

    जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : कम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा हरी सब्जियां उगाने वाले किसान दिक्कत में हैं। जड़ों से लेकर फूल और पत्तियों पर कीटों का हमला इतना तेज हो गया है कि फसल बचाना भारी पड़ गया है। दवा छिड़कते-छिड़कते किसान परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के सहरोज, नौसेमरघाट, हथिनी, अलीनगर सहित तमसा के तटवर्ती गांवों में बड़ी संख्या में सब्जी उत्पादक किसान हैं। इन दिनों बैगन, भिंडी, बोड़ो, हरी मिर्च, करैली, सरपुतिया की फसल खेतों में खड़ी है। किसानों का कहना है कि बैगन और भिंडी की फसल सबसे ज्यादा रोगों से प्रभावित है। पत्तियों से लेकर जड़ाें तक कई तरह के कीट लगकर पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे पौधे कमजोर होकर धीरे-धीरे सिकुड़ जा रहे हैं। एक बार सिकुड़ जा रहे बैगन और भिंडी के पौधे में फल भी नहीं आ रहा है। कृषि वैज्ञानिक डा.वीके सिंह ने इसका समाधान करते हुए कहा कि समस्या शुुरुआती हो तो नीम आधारित रसायनों का प्रयोग करें। यदि इसके प्रयोग से भी समस्या नहीं दूर हो रही है तो इमिडाक्लोरो क्विड नामा की डेढ़ मिलीमीटर दवा को एक लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति बीघा छिड़काव करें। इससे निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।