एक दिन में 19282 को लगा कोरोनारोधी टीका
जागरण संवाददाता मऊ कोरोनारोधी टीकाकरण गुरुवार को जनपद के 201 स्वास्थ्य केद्रों के साथ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोनारोधी टीकाकरण गुरुवार को जनपद के 201 स्वास्थ्य केद्रों के साथ विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर आयोजित किया गया। इस दौरान 19282 लोग लाभांवित हुए। इसमें पहली खुराक के लिए 8973 और दूसरी खुराक के लिए 10307 लोग शामिल रहे। घोसी : तहसील क्षेत्र के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को भ्रमण कर स्वास्थ्य कर्मियों ने कुल 4911 लोगों को वैक्सीन लगाया। घोसी एवं संबद्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 14 स्थानों पर 1227 को वैक्सीन का प्रथम डोज एवं 278 को द्वितीय डोज लगाया गया। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी सहित दो स्थानों एवं पीएचसी गोठा, बेला कसैला, रसूलपुर और सुग्गीचौरी सहित कुल 29 स्थानों पर 1125 लोगों को वैक्सीन लगी।बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़राव एवं संबद्ध स्वास्थ्य केंद्रों सहित विभिन्न स्थानों पर कुल 1334 को वैक्सीन की प्रथम एवं 947 को दूसरी डोज लगी।
1146 की जांच, 813 रिपोर्ट प्रतीक्षारत जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 की जांच में गुरुवार को एंटीजन और लैब से 1146 की जांच कराई गई। इस दौरान कोई संक्रमित नहीं मिला। अभी 813 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। सीएमओ डा. एसएन दुबे ने बताया कि एंटीजन से 474 की जांच कराई गई। लैब से 672 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जांच के दौरान कोई संक्रमित मिला। बताया कि जनपद से अभी तक 3,33,448 का नमूना लैब भेजा गया है। 3,32,635 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 3,28,906 निगेटिव है। जांच में अब तक 8333 संक्रमित मिले हैं और 8253 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 80 की मौत हुई है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 3,82,394 की जांच कराई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।