सार्वजनिक स्थलों पर चला एंटी रोमियो अभियान
जागरण संवाददाता मऊ एंटी रोमियो टीमों ने मंगलवार को स्कूल महाविद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों

जागरण संवाददाता, मऊ : एंटी रोमियो टीमों ने मंगलवार को स्कूल, महाविद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाकर बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ की। इस दौरान दर्जनभर युवकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। शासन द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन व महिला कल्याण के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने को लेकर महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन 1076 के बारे में जागरूक किया गया। सभी महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर काल कर पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि हेल्पलाइन नंबर का निर्भीक होकर उपयोग करें। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने, शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।