अजगर द ¨कग बताएगी घोसी का इतिहास
जासं, घोसी (मऊ) : नहुष नगर सदा से ही पुरातत्ववेत्ताओं और इतिहास के विद्वानों के लिए शोध का
जासं, घोसी (मऊ) : नहुष नगर सदा से ही पुरातत्ववेत्ताओं और इतिहास के विद्वानों के लिए शोध का विषय रही है। दो सभ्यताओं की गवाह रही यहां की कोट से लेकर विभिन्न पौराणिक पुरुषों एवं घटनाओं से जुड़े जलाशयों ने अब सिने जगत को भी आकर्षित किया है। इन दिनों यहां पर राजीव रस्तोगी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अजगर द ¨कग' की शू¨टग चल रही है।
शूटिंग का शुभारंभ भाजपा नेता मुन्ना प्रसाद गुप्त ने नारियल तोड़कर किया। पुराणों के अनुसार त्रेता युग के राजा नहुष के श्राप के कारण अजगर बन गए थे। इस घटना को इस फिल्म में चित्रित किए जाने के साथ ही यहां के अन्य पौराणिक स्थलों एवं घटनाओं को इस फिल्म में प्रमुखता दी जाएगी। खास यह कि इसके पात्र भी क्षेत्रीय नागरिक ही हैं। निर्देशक श्री रस्तोगी ने मंगल ¨सह, शनि सोनकर, प्रवीण ¨सह, चंदन शमर, दिलीप, बलवंत एवं कैमरा मैन भूपेंद्र ¨सह के क्षेत्र से जुड़े होने के चलते हरेक दृश्य में वास्तविकता नजर आने का दावा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।