Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजगर द ¨कग बताएगी घोसी का इतिहास

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 Apr 2018 10:30 PM (IST)

    जासं, घोसी (मऊ) : नहुष नगर सदा से ही पुरातत्ववेत्ताओं और इतिहास के विद्वानों के लिए शोध का

    अजगर द ¨कग बताएगी घोसी का इतिहास

    जासं, घोसी (मऊ) : नहुष नगर सदा से ही पुरातत्ववेत्ताओं और इतिहास के विद्वानों के लिए शोध का विषय रही है। दो सभ्यताओं की गवाह रही यहां की कोट से लेकर विभिन्न पौराणिक पुरुषों एवं घटनाओं से जुड़े जलाशयों ने अब सिने जगत को भी आकर्षित किया है। इन दिनों यहां पर राजीव रस्तोगी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अजगर द ¨कग' की शू¨टग चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग का शुभारंभ भाजपा नेता मुन्ना प्रसाद गुप्त ने नारियल तोड़कर किया। पुराणों के अनुसार त्रेता युग के राजा नहुष के श्राप के कारण अजगर बन गए थे। इस घटना को इस फिल्म में चित्रित किए जाने के साथ ही यहां के अन्य पौराणिक स्थलों एवं घटनाओं को इस फिल्म में प्रमुखता दी जाएगी। खास यह कि इसके पात्र भी क्षेत्रीय नागरिक ही हैं। निर्देशक श्री रस्तोगी ने मंगल ¨सह, शनि सोनकर, प्रवीण ¨सह, चंदन शमर, दिलीप, बलवंत एवं कैमरा मैन भूपेंद्र ¨सह के क्षेत्र से जुड़े होने के चलते हरेक दृश्य में वास्तविकता नजर आने का दावा किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner