Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम का आगमन आज, तैयारियां पूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 10:27 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के वार्षिक निरीक्षण को लेकर आगमन के मद्देनजर वाराणसी रेल मंडल के अधिकारियों ने गुरुवार से ही मऊ जंक्शन पर डेरा डाल रखा है।

    Hero Image
    पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम का आगमन आज, तैयारियां पूरी

    जागरण संवाददाता, मऊ : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के वार्षिक निरीक्षण को लेकर आगमन के मद्देनजर वाराणसी रेल मंडल के अधिकारियों ने गुरुवार से ही मऊ जंक्शन पर डेरा डाल रखा है। स्टेशन के सुंदरीकरण से लेकर दस्तावेजों के रखरखाव तक सब कुछ दुरुस्त कराया जा रहा है। जीएम के आगमन के मद्देनजर जहां अधिकांश तैयारियां पूरी हो चुकी हैं तो वहीं कुछ पर पर्दा डालकर अधिकारी एक-दूसरे को बचने-बचाने की जद्दोजहद देर शाम तक करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएम के प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि मऊ जंक्शन प्रांगण की वर्षों से खराब सड़कों को फिलहाल चमका दिया गया है। बालनिकेतन पेट्रोल पंप से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क चमचमा रही है। वहीं, रोडवेज से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बनकर तैयार है। मुंशीपुरा की ओर से रेलवे स्टेशन एवं पार्सल घर को जोड़ने वाली सड़क के गड्ढे गायब हो चुके हैं। गुरुवार की शाम मुख्य भवन के सामने की सीढि़यों की टूटी टाइल की ओर ध्यान गया तो उसे भी आनन-फानन में बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया।

    दोपहर सवा तीन बजे आएंगे जीएम

    दोपहर सवा तीन बजे गोरखपुर से मऊ जंक्शन आने के बाद महाप्रबंधक मऊ यार्ड, क्रू लाबी, हेल्थ यूनिट, आरपीएफ बैरक, पावरहाउस, माल गोदाम, कोचिग डिपो का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 4:10 पर वह वाराणसी के लिए अपने स्पेशल सैलून से रवाना हो जाएंगे।

    अवैध तमंचा व जिदा कारतूस संग एक शातिर गिरफ्तार

    मऊ : थाना रानीपुर पुलिस ने गुरुवार को मंडूसरा गांव के पास वाहन चेकिग के समय एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा व जिदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम मंडूसरा निवास अमन चौहान बताया। पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व एक जिदा कारतूस बरामद कर आयुद्य अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।

    दर्जनों लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ दो धराए

    मऊ : जनपद के दोहरीघाट एवं रामपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को दो व्यक्तियों के पास से दर्जनों लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। दोहरीघाट पुलिस ने जमुनीपुर के पास से स्थानीय निवासी दशरथ को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। तो वहीं रामपुर पुलिस ने ढ़ढवल नहर पुलिया के पास से रसूलपुर निवासी मोहन के कब्जे से कई लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner