Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासांत तक ही निश्शुल्क सिलेंडर का लाभ

    जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत केंद्र सरकार द्वारा सित

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 13 Sep 2020 07:08 PM (IST)
    मासांत तक ही निश्शुल्क सिलेंडर का लाभ

    जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत केंद्र सरकार द्वारा सितंबर माह तक ही प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों के खाते में तीसरे सिलेंडर की राशि प्रेषित की जाएगी।

    दरअसल केंद्र सरकार ने कोविड-19 का संक्रमण प्रारंभ होते ही उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों के खाते में अप्रैल माह में 820.50 रुपये प्रेषित किया। केंद्र सरकार ने उक्त राशि लाभार्थियों को गैस सिलेंडर क्रय करने हेतु प्रेषित किया। प्रारंभ में केंद्र सरकार ने अप्रैल से जून के बीच तीन गैस सिलेंडर की कीमत उनके खाते में प्रेषित किए जाने की योजना बनाया पर तमाम उपभोक्ता ऐसे थे कि विभिन्न कारण से अप्रैल माह में सिलेंडर क्रय नहीं किया। इसके चलते सरकार ने योजना का स्वरूप तनिक परिवर्तित कर दिया। केंद्र ने सिलेंडर की रिफिल के बाद ही लाभार्थी के खाते में धनराशि प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया। केंद्र सरकार ने बाद में तीसरा सिलेंडर रिफिल कराने हेतु सितंबर तक की अनुमति प्रदान किया। बावजूद इसके तमाम उपभोक्ताओं ने अभी तक तीसरा सिलेंडर नहीं लिया है। गैस एजेंसियों के डीलर 30 सितंबर तक तीसरे सिलेंडर की रिफिल न कराने वालों को योजना से बाहर होने की जानकारी देते हैं। योजना के तहत लाभार्थी को घर बैठे ही आनलाइन आईवीआरएस बुकिग करना होगा। लाभार्थी अब गैस एजेंसी से संपर्क कर सीधे उसके खाते में भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें