अब्बास अंसारी के अधिवक्ता ने जिला जज की अदालत में दाखिल की अपील, भड़काऊ भाषण मामले में हो चुकी है दो साल की सजा
अब्बास अंसारी ने भड़काऊ भाषण मामले में सजा के खिलाफ जिला जज की अदालत में अपील दायर की जिसे एमपी/एमएलए अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया गया है। उन्हें दो साल की जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई थी जिसके कारण उनकी विधायकी भी चली गई। अंसारी पर चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने और अधिकारियों को धमकी देने का आरोप है जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई थी।

बीती 31 मई को अब्बास अंसारी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केपी सिंह ने दो वर्ष का कारावास व 11 हजार रुपया जुर्माना की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही उसकी विधायकी भी चली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।