Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर होगी मिनी मैराथन दौड़

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Jan 2019 04:00 PM (IST)

    आगामी 30 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इसका निर्णय मंगल पांडेय क्रांतिकारी स्मारक समिति की बैठक में दुर्गा मंदिर पर हुई बैठक में लिया गया।

    शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर होगी मिनी मैराथन दौड़

    जासं, रतनपुरा (मऊ) : आगामी 30 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इसका निर्णय मंगल पांडेय क्रांतिकारी स्मारक समिति की बैठक में दुर्गा मंदिर पर हुई बैठक में लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए समिति के जिलाध्यक्ष नंद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 30 जनवरी को प्रात: नौ बजे हलधरपुर से मिनी मैराथन दौड़ प्रारंभ होगी। जो हलधरपुर से तरवाडीह चट्टी होते हुए लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर रतनपुरा ब्लाक परिसर में समाप्त होगी। इसके पश्चात जनसभा भी होगी। इसमें विभिन्न वक्ता मंगल पांडेय के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए अविस्मरणीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। मिनी मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2100, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।