Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहर का बांध टूटने से 25 एकड़ खेत जलमग्न

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 05:46 PM (IST)

    दोहरीघाट पंप कैनाल नहर का बांध टूटा

    Hero Image
    नहर का बांध टूटने से 25 एकड़ खेत जलमग्न

    नहर का बांध टूटने से 25 एकड़ खेत जलमग्न

    जागरण संवाददाता, थानीदास (मऊ) : घोसी तहसील के बहरामपुर गांव के पास शुक्रवार की देर शाम दोहरीघाट पंप कैनाल नहर का बांध टूट गया। इससे किसानों के खेतों में तेज गति से पानी का बहाव होने लगा। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बोरियों की व्यवस्था कर टूटे नहर को बांधने का कार्य करने लगे। देखते ही देखते कई किसानों के 25 एकड़ धान की फसलें जलमग्न हो गई। पानी के दबाव को कम करने के लिए दूसरे कुलाबों में पानी छोड़ा गया। हालांकि ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की सक्रियता से टूटे बांध की मरम्मत करके निगरानी शुरू कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोहरीघाट पंप कैनाल जो गांव के पास से होकर गुजरती है। देर शाम गांव के पास नहर रास्ते की पटरी में पिच के नीचे से रिसाव होने लगा। नहर में पानी का दबाव होने से देखते ही देखते नहर का बांध लगभग दस फीट लंबा व पांच फीट चौड़ा टूट गया। इससे नहर का पानी तेज गति से किसानों के खेतों में फैलने लगा। जानकारी होते ही ग्रामीण योगेश मिश्रा, हरेंद्र राजभर, अभयानंद मिश्रा, मंजूर अहमद, रामभरोसे, आशीष उपाध्याय आदि ने बिना देर किए मौके पर पहुंच गए। तत्काल झाड़ी आदि डालकर धारा को रोकने का प्रयास किया गया। इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को दी गई। इधर सिंचाई विभाग ने तत्काल नहर में पानी आना कम कर दिया तथा दूसरे कोलाबों में पानी खोलकर नहर में पानी का दबाव कम किया गया। इधर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीण आपसी सहयोग से नहर के टूटे हिस्से को बांधना शुरू कर दिए। इससे किसानों की कई बीघे धान की फसलें डूबने से बच गई।