Ghosi Bypoll: घोसी चुनाव में लगी 20 रोडवेज बस, यात्री परेशान; मतदान के दिन रहेगा अवकाश घोषित
Ghosi Bypolls घोसी विधानसभा के उपचुनाव 5 सिंतबर को है। इस दौरान कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान का प्रयोग करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के तहत मतदान दिवस यानी पांच सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं तैयारियों में डिपो की बसें भी ली गई हैं। जिससे फैजाबाद बलिया व गोरखपुर रूट पर यात्रियों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ी है।

मऊ, जागहण संवाददाता। घोसी विधानसभा के उपचुनाव के अंतर्गत कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान का प्रयोग करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के तहत मतदान दिवस यानी पांच सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
अविरल/अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने दी है।
उपचुनाव की चल रही जोरो से तैयारी
घोसी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं। उपचुनाव को लेकर विभिन्न रूटों से रोडवेज की 20 बसों को लगाया गया है। हालांकि, इसे लेकर इन रूटों पर यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। फिलहाल अन्य बसों से यात्रियों की मुसीबतों को कम करने की कोशिश की जा रही है।
खासकर फैजाबाद, बलिया व गोरखपुर रूट पर यात्रियों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ी है। अब यह बसें आगामी 05 सितंबर के बाद ही वापस आएंगी। ऐसे में पोलिंग पार्टियां रवाना सहित फोर्स के लिए गाड़ियों की जरूरत पड़ रही है। इसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से जनपद में रोडवेज से 20 बसों को लिया गया है।
इन डिपो की ली गईं है बसें
इसमें मऊ डिपो की 15 व दोहरीघाट डिपो की 05 बसें शामिल हैं। मऊ डिपो में कुल 50 बसें चल रहीं थी। इसमें से आजमगढ़-फैजाबाद-लखनऊ रूट से पांच गाड़ियां, गोरखपुर रूट से तीन, बलिया रूट से तीन, गोरखपुर-लखनऊ रूट से दो व कानपुर रूट की दो गाड़ियां कम कर दी गई हैं।
यानी कुल 15 गाड़ियां निर्वाचन में लगा दी गई हैं। अब कुल विभिन्न रूटों पर 35 बसें संचालित की जा रही हैं। इसी प्रकार दोहरीघाट डिपो की विभिन्न रूटों की पांच गाड़ियों को भेजा गया है। इस प्रकार इन रूटों पर बसों की संख्या कम हो गई है। फिलहाल निगम के अधिकारियों का दावा है कि फैजाबाद रूट पर कांवर यात्रा की वजह से दिक्कत हो रही थी। ऐसे में इस रूट से बसें कम की गई हैं।
इसके अलावा आजमगढ़, बलिया व गोरखपुर रूट पर अन्य बसों को लगाकर कमी को दूर किया जा रहा है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
प्रशासन के निर्देश पर रोडवेज की बसों को चुनाव में लगाया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इन सभी रूटों पर अन्य बसों से मैनेज किया जा रहा है। यात्रियों को दिक्कत न हो, ऐसे में सभी चालक व परिचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
-अरुण कुमार बाजपेयी, एआरएम मऊ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।