Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहादत याद कर छलके आंसू

    By Edited By:
    Updated: Sun, 04 Dec 2016 08:41 PM (IST)

    नौसेमरघाट (मऊ) : विकास खंड कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत गांव कुर्थीजाफरपुर हुस्नाबाद में शनिवार की रात

    नौसेमरघाट (मऊ) : विकास खंड कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत गांव कुर्थीजाफरपुर हुस्नाबाद में शनिवार की रात कर्बला के सहन में एसोसिएशन आफ अबुल फजलील अब्बसा आजमी की तरफ से शब्बेदारी का आयोजन किया गया। इसमें शकीना ¨बतुल हुसैन की शहादत को याद कर लोगों के आंसू छलक पड़े। मौलाना सैयद फाखरी ने अपनी तकरीर में कर्बला में हुई शहादत का तफसील से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि शहीदों के साथ इमाम हुसैन की एक चार साल की बच्ची भी थी, जिसके सामने उसके बाप और भाई को शहीद किया गया। शहीद करने के बाद उनके घरों में आग लगा दी गई। इससे उस बच्ची के कपड़ों में भी आग लग गई। उस बच्ची पर इतना जुल्म हुआ और फिर उसके बाद मां बहन और भाई को गिरफ्तार करके इधर-उधर घुमाया गया। इराक के कैदखाने में बंद कर दिया गया, वहीं उस बच्ची की मौत हो गई। मौलाना से शहादत का जिक्र सुन सभी की आंखों से आंसू गिरने लगे। माहौल में सीनाजनी व या हुसैन की सदा तारी हो गई। अंजुमनों ने नौहाख्वानी और मातम किया। संचालन मुहम्मद सागर आजमी ने किया। इस मौके पर अंजुम, सिब्तैन हैदर, नासिर हुसैन अख्तर अब्बास सहित ग्राम प्रधान अल्ताफ आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें