1336 की जांच में नहीं मिला संक्रमित
जागरण संवाददता मऊ कोविड-19 की जांच में शुक्रवार को 1336 की जांच किया गया जिसमें एक भ

जागरण संवाददता, मऊ : कोविड-19 की जांच में शुक्रवार को 1336 की जांच किया गया, जिसमें एक भी पाजिटिव नहीं मिला। सात लोग संक्रमण से स्वस्थ होकर घर गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एंटीजन से 718 की जांच हुई और लैब से 618 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें एक भी संक्रमित नहीं मिला है। बताया कि जनपद में अभी तक 96582 का नमूना लैब भेजा गया है। इसमें 93769 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 92454 निगेटिव है और 2814 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। अब तक की जांच में 2979 पाजिटिव मिले है। इसमें 2906 रिकवर हो चुके है। संक्रमण से अब तक 39 लोगों की मौत हुई है और 34 सक्रिय मरीज है। एंटीजन टेस्ट के बावत बताया कि 1,35,270 की जांच कराई गई है। 1638 संक्रमित मिले है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।