नौकरी मिलते ही तोड़ा भाभी से शादी का वादा
घोसी (मऊ) : भाई की मौत के बाद बेवा भाभी को जमीन में हिस्सा न मिले इसके लिए तीनों भाइयों ने छोटे भाई से विवाह का विकल्प चुना। पूरी जमीन अपने नाम करा लिया। देवर संग बतौर पत्नी रहने लगी तो एक बच्चा भी हुआ जो बाद में मर गया। अब सफाई कर्मचारी की नौकरी क्या मिली, सारे वायदे भूल दूसरी शादी करने पर अड़ा है। प्रताड़ना से तंग बेवा ने शनिवार रात्रि प्राथमिकी दर्ज कराया है। मामला क्षेत्र के कल्यानपुर के बनियापार का है।
बनियापार के राजेश संग आजमगढ़ के रौनापर के मठिया देवारा की सितारा देवी का विवाह हुआ। छह जुलाई 04 को राजेश की मौत हो गई। राजेश के हिस्से की जमीन सितारा के नाम न हो इसके लिए परिजनों एवं रिश्तेदारों ने सितारा का विवाह उसके देवर प्रमेश से किए जाने का प्रस्ताव रखा। बेवा सितारा ने भरे मन से इसे स्वीकार किया। इस बाबत 21 जुलाई 04 को शपथ पत्र लिखा गया। सितारा की मांग में प्रमेश ने सिंदूर नहीं डाला पर एक बच्चा पैदा हुआ जो डेढ़ वर्ष बाद चल बसा। कुछ वर्ष पूर्व प्रमेश सफाईकर्मी के रूप में चुन लिया गया। इसके बाद समूचे परिवार ने प्रमेश की दूसरी शादी करने का मंसूबा बना लिया। इसके चलते प्रताड़ना का दौर प्रारंभ हुआ तो 18 जनवरी 13 को परिजनों ने उसे घर से भगा दिया। इस उम्र में वह कहां जाए जैसे सवाल के बीच लोक-लाज के चलते उसके मायके पक्ष ने पंचायत का विकल्प चुना। कोतवाली में दो दिन तक प्रकरण चलता रहा पर बात न बनी। सितारा ने पति एवं सास सहित पति के दो भाइयों एवं भतीजे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।