किशाेर को भगाकर लाई युवती, 15 दिन से 'नए जोड़े' की तरह घूम रहे थे धार्मिक स्थल; GRP ने पकड़ा तब खुली सच्चाई
मथुरा में एक युवती अपने मोहल्ले के किशोर को लेकर भाग गई। किशोर के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हरियाणा पुलिस की सूचना पर जीआरपी ने कर्नाटका एक्सप्रेस से दोनों को बरामद किया। युवती के परिवार ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे भरतपुर के अपना घर भेज दिया गया। दोनों 15 दिन पहले भागे थे।

जागरण संवाददाता, मथुरा। युवती किशोर लेकर भाग आई। जीआरपी ने दोनों को पकड़ लिया। युवती को स्वजन ने लेने से मना कर दिया। युवती को भरतपुर के अपना घर भेजा गया है। अभी तक युवकों द्वारा किशोरी को भगाने के मामले सामने आते थे, लेकिन अब युवती किशोर को भगा लाई।
रेवाड़ी निवासी युवती अपने ही मोहल्ले में रहने वाले किशोर को लेकर भाग आई। किशोर के स्वजन ने रेवाड़ी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। किशोर के स्वजन को युवती के कनार्टका एक्सप्रेस में सवार होने की सूचना मिली थी।
हरियाणा पुलिस ने जीआरपी से बात कर पकड़वाया
हरियाणा पुलिस ने जीआरपी थाना प्रभारी यादराम से बात कर किशोर और युवती को बरामद करने के लिए कहा। गुरुवार की रात कर्नाटका एक्सप्रेस जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। जीआरपी ने दोनों को पकड़ लिया। किशोर के पिता एक रिश्तेदार के साथ जीआरपी थाने पहुंच गए।
युवती के स्वजन ने आने से कर दिया मना
थाना जीआरपी प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि किशोर को स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। युवती के स्वजन से आने से मना कर दिया है। युवती आए दिन घर से चली जाती है। युवती को भरतपुर के अपना घर भेजा गया है। युवती 15 दिन पहले किशोर को लेकर घर से निकली थी। दोनों नव विवाहित की तरह धार्मिक स्थलों पर घूम रहे थे।
दिल्ली की महिला का ड्रामा
दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने गुरुवार रात को मछली फाटक स्थित गनर गेट पर डेढ़ घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। सड़क पर कागजात और आभूषण फैलाकर महिला ने ससुरालियों पर जमीन व जायदाद हड़पने का आरोप लगाया। सदर पुलिस ने मशक्कत के बाद उसे थाने ले गए। फिर पति को सूचना देकर बुलाया गया और उसे सिपुर्द किया गया।
जमीन पर फेंक दिए कागज
दिल्ली के चंडूपार्क रामनगर जगतपुरी निवासी आरती ने गुरुवार रात साढ़े नौ बजे सदर थाना क्षेत्र के मछली फाटक पुल से उतरते गनर गेट पर जमीन पर बैठ गईं और कागजात व कुछ आभूषण सड़क पर फैलाकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। इसे देख राहगीरों की भीड लग गई। महिला के हंगामा करने की सूचना पर सदर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार, महिला दरोगा, कांस्टेबल आदि टीम के साथ मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रही महिला को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर शांत किया।
पीड़िता ने लगाए आरोप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह रांची की रहने वाली है। उसकी ससुराल दिल्ली में है। आरोप लगाया कि पति और भाई उसकी जमीन और जायदाद हड़पना चाहते हैं। इसके चलते वह दिल्ली से आई है। यहां भी उसके पीछे गुंडे लगा दिए हैं।
सदर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान है। रात करीब ढाई बजे पति के आने पर उनके सिपुर्द कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।