Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीनदयाल उपाध्याय की धरती पर सीम योगी ने दिया स्वदेशी का संदेश, कहा- बेहतर होगी देश की अर्थव्यवस्था

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:27 PM (IST)

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर नगला चंद्रभान में आयोजित स्मृति महोत्सव मेला में सीएम योगी ने स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से देश आत्मनिर्भर बनेगा और अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। योगी ने स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने और उपहार में देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और युवाओं में नौकरी देने की क्षमता है।

    Hero Image
    दीनदयाल उपाध्याय की धरती पर सीम योगी ने दिया स्वदेशी का संदेश, कहा- बेहतर होगी देश की अर्थव्यवस्था

    जागरण संवाददाता, मथुरा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके पैतृक गांव नगला चंद्रभान में आयोजित स्मृति महोत्सव मेला में आए सीएम योगी ने उपाध्याय की धरती से स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। 

    सीएम ने कहा कि स्वदेशी अपनाएंगे तो सब आत्मनिर्भर बनेंगे। देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। गांव आत्मनिर्भर बनें और आत्मनिर्भरता का माडल हर क्षेत्र में निर्भर होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को हम खरीदेंगे तो उसका पैसा हमारे देश की खुशहाली का आधार बनेगा। यदि विदेशों में पैसा जाएगा तो हमारे पैसे का इस्तेमाल हमारे ही खिलाफ किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सभी हम तय करें किसी भी मेहमान या अतिथि को उपहार दे रहे हैं तो वह स्वदेशी दें। सीएम ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने खुद को दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया है। बदलते भारत का यह नया मॉडल प्रत्येक क्षेत्र में आज दुनिया के लिए एक नई प्रेरणा बनता जा रहा है।  

    उन्होंने युवाओं से कहा कि भारत का युवा जॉब क्रिएटर बनकर दुनिया भर के युवाओं को नौकरी देने की क्षमता रखता है। सीएम के साथ मंच पर गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी पहुंचे।

    सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मंत्र को आत्मसात प्रधानमंत्री मोदी ने किया। उनके मंत्र में असंभव को  संभव बनाने का मंत्र छिपा है। यही कारण है कि 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त में राशन की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। हर भारतीय को पांच किलो राशन फ्री में उपलब्ध हो रहा है।