पत्नी ने 8 लाख की सुपारी देकर करवाया मर्डर, बोली- मैं बस इतना ही चाहती थी… खुलासा करने में छूट गए पुलिस के पसीने!
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही राजफाश कर दिया। मामला नगला माना उस्फार गांव का है जहां शुक्रवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी पवन को आठ लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी।

जागरण संवाददाता, मथुरा। हाईवे थाने के गांव नगला माना उस्फार में शुक्रवार रात घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना का पुलिस ने 48 घंटे में राजफाश कर दिया।
युवक की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी को आठ लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने पत्नी के साथ ही सोमवार को प्रेमी और दो शूटरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से एक शूटर घायल हो गया। उनके कब्जे से तीन तमंचे, चार कारतूस और एक बाइक बरामद हुई।
.jpg)
यह है पूरा मामला
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया, नगला माना उस्फार निवासी उमेश शुक्रवार रात अपने घर में सो रहे थे। बाइक सवार युवकों ने घर से बुलाकर उनकी हत्या कर दी थी।
मृतक के भाई मुकेश ने हाईवे थाने में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीसीटीवी, लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस की मदद से जांच हुई तो मृतक की पत्नी नेहा की भूमिका संदिग्ध लगी। पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक, नेहा ने पूछताछ में बताया कि उसके गांव तरौली सुमाली निवासी पवन से प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी पति उमेश को हो गई थी। वह आए दिन मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर उसने पवन के साथ मिलकर उमेश की हत्या की योजना बनाई।
जायदाद बेचकर रुपये देने की बात
पवन ने फरह के मेघपुर निवासी अजय और बरसाना के हाथिया निवासी कुनाल से संपर्क किया। अजय और कुनाल पहले से दोस्त हैं। वर्तमान में अजय तरौली सुमाली में रहता है, इसके कारण उसकी पवन से दोस्ती हुई।
हत्या से पहले नेहा ने चांदी के आभूषण अजय को दिए, जो 17 हजार रुपये में बिके। हत्या के बाद जायदाद बेचकर सुपारी के आठ लाख रुपये देने की बात तय हुई। सुपारी के बाद दोनों शूटरों ने घर की रेकी की, लेकिन घटना में सफल नहीं हो सके।
मायके जाकर बताती रही लोकेशन
18 नवंबर को पत्नी नेहा मायके चली गई। 22 नवंबर को वह भाई निशू के मोबाइल से पति की लोकेशन लेती रही और प्रेमी पवन को बताती रही। इसके आधार पर दोनों अजय और कुनाल बाइक से रात साढ़े 10 बजे उमेश के घर के आसपास रहे।
रात 11 बजे दरवाजा खटखटाकर उसे अपनी दुकान से पान मसाला खरीदने की बात कही। जैसे ही उमेश अपना खोखा खोलने के लिए बढ़ा, अजय ने उमेश की पीठ में गोली मार दी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पवन और दोनों शूटरों को सोमवार को मुठभेड़ में दबोच लिया।
.jpg)
शूटरों ने पत्नी से बनवाया था वीडियो, मोबाइल में मिला
उमेश की हत्या से 15 दिन पहले शूटरों ने नेहा से एक वीडियो बनवाया था। इसमें नेहा ने कहा कि वह अपने पति से परेशान है, इसलिए वह उनकी हत्या कराना चाहती है। शूटरों के मोबाइल से पत्नी का यह वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है।
पति-पत्नी, प्रेमी और शूटरों की लगातार हुई बात
उमेश की हत्या का राजफाश करने में सर्विलांस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पत्नी नेहा पति उमेश की लोकेशन लेकर प्रेमी को बताती थी। इसके आधार पर पवन शूटरों को जानकारी देता था।
जांच के दौरान सर्विलांस टीम इसी आधार पर पत्नी की भूमिका को संदिग्ध माना और फिर उसको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरू में नेहा ने पुलिस को काफी घुमाने का प्रयास किया, लेकिन वह एक के बाद एक झूठ में फंसती चली गई।
मुबीन से दो दिन पहले हुई थी कहासुनी, दोनों निर्दोष बचे
घटना से दो दिन पूर्व गांव के मुबीन से किसी बात को लेकर उमेश से कहासुनी हुई थी। इसके बाद पत्नी नेहा मायके चली गई थी। घटना की शाम को भी मुबीन का उमेश से झगड़ा हुआ। इसके बाद उमेश की हत्या हो गई। परिजनों ने उमेश के दोस्त मुबीन और दिगंबर पर हत्या का आरोप लगाया था। हाईवे पुलिस की कार्रवाई से दोनों निर्दोष जेल जाने से बच गए।
महंगे शौक पूरे करने को ली सुपारी
पवन का ननिहाल तरौली सुमाली गांव में है। इसी गांव में अजय की भी रिश्तेदारी है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों शूटरों ने अभी अपराध की दुनिया में कदम रखा है। महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने हत्या की सुपारी ली थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।