Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: कौन है आदिल, जिसने कृष्णलीला से प्रभावित होकर अपनाया हिंदू धर्म; नाम रखा ये

    मथुरा में कृष्णलीला से प्रभावित होकर आदिल ने हिंदू धर्म अपनाया और अनमोल बन गया। अपने माता-पिता की सहमति से उसने हवन यज्ञ किया और इस्लाम धर्म त्याग दिया। आदिल जो रास मंडली में काम करता था ठाकुर बांकेबिहारी का भक्त बन गया। हिंदू महासभा की मदद से उसने यह कदम उठाया और अब वह खुश है।

    By rakesh kumar sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 08 May 2025 09:45 PM (IST)
    Hero Image
    कृष्णलीला से प्रभावित आदिल बना अनमोल >

    जागरण संवाददाता, मथुरा। रास मंडली में काम करते-करते कृष्ण लीला से प्रभावित होकर आदिल आखिरकार अनमोल बन गया। उसने अपने अब्बू और अम्मी की रजामंदी से गुरुवार को हवन यज्ञ कर इस्लाम त्यागकर हिंदू धर्म अपनाया। हिंदू धर्म में आकर उसे ऐसा लग रहा है, मानो घर वापसी हुई हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा के मोहन नगर बिरला मंदिर निवासी बुंदू खान का सबसे छोटा बेटा आदिल अपने पिता के साथ ही फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। कभी कभार महिलाओं को मेहंदी लगाने का काम करते थे। नौ वर्ष से वह रास मंडली में काम कर रहे हैं।

    ऐसे हिंदू धर्म से जुड़ा आदिल

    इसी बीच उसकी श्रद्धा ठाकुर बांकेबिहारी और चिंताहरण महादेव से जुड़ गई। रास मंडली में काम करते हुए आदिल अलग अलग भूमिका निभाते हुए हिंदू धर्म की ओर गहराई से जुड़ता चला गया। उसने हिंदू धर्म अपनाने का विचार किया और अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम से संपर्क किया।

    पिता बुंदू खान और माता रमजानो की रजामंदी और हिंदूवादी नेता छाया गौतम की पहल पर गुरुवार को आदिल वैदिक विधि-विधान और हवन यज्ञ के साथ हिंदू धर्म अपना लिया। उसे नया नाम अनमोल दिया गया। हिंदू धर्म में प्रवेश कर अनमोल बहुत खुश है।

    बद्रीनाथ मंदिर, भूतेश्वर चौराहा पर आयोजित इस कार्यक्रम में छाया गौतम ने बताया कि यह एक नई चेतना और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत जीवन की शुरुआत का प्रतीक भी है। कार्यक्रम में वंदना शर्मा, संगीता सारस्वत, सरोज गोला, अनुपमा चतुर्वेदी, संगीता ठाकुर आदि मौजूद रहे।