Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 06:49 AM (IST)

    1536 परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान घर-घर जाकर अभिभावकों को किया जाएगा जागरूक

    Hero Image
    हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है

    जासं, मथुरा : प्रदेश में छह से 14 वर्ष तक के बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के लिए स्कूल चलो अभियान शुरू हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती से अभियान शुरू किया। जिले के 1536 परिषदीय विद्यालयों में भी अभियान शुरू हो गया। छात्र-छात्राओं ने हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का प्रसारण एलईडी, प्रोजेक्टर, टीवी आदि के माध्यम से देखा। अभिभावकों को घर- घर जाकर जागरूक किया जाएगा, जिससे कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। अधिकारियों की टीम बनाकर स्कूल चलो अभियान में लगाई जाएंगी। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी स्कूलों को गोद लें। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ने डाइट में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि शिक्षक व शिक्षिकाएं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। 5500 शिक्षक व लगभग 1750 शिक्षामित्रों को पढ़ाने को प्रेरित किया। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। मेयर डा. मुकेश आर्यबंधु ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला कराया जाए। डीएम नवनीत सिंह चहल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, डाइट परिसर बाद में छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा के गुण दिए। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों का विकास हो रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डाइट प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय बाद में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाई गई। बच्चों का नामांकन कराने और पढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानाध्यापिका नीरज मथुरिया ने बताया कि दो वर्ष से इस प्रकार के कार्यक्रम नहीं हो पाए थे। हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है, सर्व शिक्षा का है यह कहना, पढ़ने जाए भाई- बहना आदि नारों की तख्तियां लेकर बच्चे चल रहे थे। कुसुम रानी, हसमत, गुड्डी शर्मा, कुसुम देवी, सुषमा, कविता देवी, छगनलाल, चोखे लाल, खेलन मौजूद रहे।

    नौहझील में प्राथमिक विद्यालय नवीपुर में खंड शिक्षाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने अभियान का शुभारंभ किया। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन उत्तम सारस्वत, प्रधानाध्यापक महेश शर्मा मौजूद रहे।

    सौंख में गांव आजल में उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा स्कूल चलो जागरूकता रैली निकाली। शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया और बच्चों ने नारे लगाए। रैली का शुभारंभ प्रधान अमित सिंह ने किया। प्रधानाध्यापक राजू सिंह, नवीन, पवन, सोनवीर, मोहित, शिवा, ज्योति, अंजलि, लक्ष्मी मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय न्यू बलदेव में एसडीएम महावन देवेंद्र पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव कमल पांडेय, खंड शिक्षाधिकारी नीतू वर्मा ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। संचालन गौरीशंकर ने किया।

    comedy show banner
    comedy show banner