Move to Jagran APP

हम सब करें हिदी का सम्मान जिन भाषा पर करें अभिमान

हिदी दिवस पर स्कूलों में हुए कार्यक्रम आयोजितहिदी भाषा के महत्व पर डाला गया प्रकाश

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Sep 2021 06:20 AM (IST)Updated: Wed, 15 Sep 2021 06:20 AM (IST)
हम सब करें हिदी का सम्मान 
जिन भाषा पर करें अभिमान
हम सब करें हिदी का सम्मान जिन भाषा पर करें अभिमान

संवाद सहयोगी, मथुरा : हिदी दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। हिदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कहा गया कि हम सब को मिलकर हिदी भाषा को सम्मान देना चाहिए। निज भाषा पर अभियान करना चाहिए। हिदी भाषा जन-जन की आत्मा बननी चाहिए। हिदी राष्ट्रभाषा बननी चाहिए।

loksabha election banner

एलीट न्यू जेनेरेशन इंटरनेशनल स्कूल में पलक मिश्रा व पलक शुक्ला ने हिदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाए जाने के पक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किए। भव्य अग्रवाल ने हिदी को ज्ञान की भाषा बताया। कोमल प्रसाद, गीता रानी, नेहा शर्मा, अंजना शर्मा, शशि कुमारी मौजूद रहीं। रतन लाल फूल कटोरी देवी बालिका विद्यालय में प्रधानाचार्य डा. नीता सिंह ने हिदी के महत्व पर प्रकाश डाला। आचार्या रजनी गुप्ता, ममता शर्मा, गगन शर्मा, ब्रज किशोर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, डा. रोशन लाल अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल मौजूद रहे। आरसीए ग‌र्ल्स पीजी कालेज में आनलाइन हिदी सप्ताह का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में गौरी दीक्षित, असमां, नेहा, मानसी शर्मा, ललिता वर्मा, एकता गौड़, शिवांगी वर्मा, मोहिनी शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन किया। कवि डा. मनवीर मधुर,डा. नीतू गोस्वामी, प्राचार्या डा. प्रीति जौहरी मौजूद रहे। चंपा अग्रवाल इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में हिदी दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डा. राकेश कुमार माहेश्वरी, अशोक कुमार वर्मा मौजूद रहे। महावन के बलदेव रोड स्थित मदन मोहन कलावती सर्राफ सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य बृजबल्लभ शर्मा ने हिदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। राजकुमार सारस्वत, देवेंद्र शर्मा, आभा द्विवेदी, देवेंद्र शर्मा, विजयकांत त्रिपाठी, विष्णु कुमार, योगेश कुमार, यतेंद्र कुमार मौजूद रहे। वृंदावन में हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में संगोष्ठी आयोजित की गई। अरुणा शर्मा, सीमा माहेश्वरी, गुंजन शर्मा, तनु रावत, कुसुम सैनी, सरिता रानी मौजूद रहीं।

वृंदावन पब्लिक स्कूल में हिदी भाषा अपनाने पर जोर दिया। प्रियदर्शनी आचार्य, रेखा शर्मा, कुसुम लता शर्मा, शालू शर्मा, हेमलता वर्मा, अंजना शर्मा, रेखा शर्मा मौजूद रहे। वृंदावन बाल विकास परिषद द्वारा पन्ना वाली कुंज में साहित्यकार गोपाल शरण शर्मा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मुकेश शर्मा ने कहा हिदी विश्व की बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में एक है। रक्तदाता फाउंडेशन के कोआर्डिनेटर प्रिस खंडेलवाल, पर्यावरण रक्षक मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रीति मिश्रा, साहित्यकार गोपाल शरण शर्मा, अमरनाथ मिश्रा, कपिल गुप्ता, जितेंद्र कुमार गौतम, विपिन बिहारी वर्मा एडवोकेट, विष्णु गोला मौजूद रहे।

सुरीर के बृज स्थली एकडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टैंटीगांव में हिदी दिवस और राधाष्टमी मनाई गई। हिदी प्रवक्ता नारायण दत्त शर्मा, जेपी सैनी,प्रधानाचार्य बीडी शर्मा, कुलदीप लवानियां,अन्नू सिंह पार्थ मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.