Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा पानी की टंकी गिरने से हादसा; डीएम ने उठाया ऐसा कदम कि अब सात दिन में दोषियों का लगेगा पता, इन अफसरों को दी जिम्मेदारी

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 03:05 PM (IST)

    टंकी वर्ष 2021 में बनकर तैयार हो गई जिसका संचालन अतिरिक्त निर्माण इकाई ने वर्ष 2022 तक किया। इस दौरान शासन ने इस इकाई को बंद कर दिया और यहां तैनात अधिकारी जल निगम के दूसरे खंड में मर्ज कर दिए गए। वर्ष 2023 में जल निगम ने इस टंकी को नगर निगम के हैंडओवर कर दिया। टंकी मात्र तीन वर्ष में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

    Hero Image
    Mathura News: मथुरा में टंकी गिरने की घटना का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: रविवार को बीएसए कॉलेज रोड स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी में टंकी गिरने की घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है। निर्माण संबंधी विशेषज्ञों की सहभागिता वाली यह समिति घटना के कारणों की जांच और दोषी अधिकारियों के नामों के सुस्पष्ट आख्या जिलाधिकारी को एक सप्ताह में देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को शाम करीब 5.30 बजे वर्षा के दौरान मथुरा-वृन्दावन नगर निगम क्षेत्रांतर्गत बीएसए कॉलेज रोड स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी में पानी की टंकी गिर गई थी। इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। उक्त घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने चार सदस्यीय समिति गठित कर दी है।

    संबंधित खबरः मथुरा में दर्दनाक हादसा: हल्की बारिश में ही ताश के पत्तों का तरह ढह गई पानी की टंकी, दो की मौत व 11 गंभीर

    संबंधित खबरः मथुरा पानी की टंकी हादसा; 25 साल की लाइफ, तीन वर्ष में गिर गई, पहले गिरा 'भ्रष्टाचार का पिलर' फिर ढहा पूरा ढांचा...

    इन अधिकारियों का किया गठन

    इस समिति में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अधीक्षण अभियंता नगरीय निर्माण मंडल जल निगम आगरा, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड), मथुरा और अधिशासी अभियंता (निर्माण) नगर निगम शामिल हैं। यह समिति घटना के कारणों की जांच करते हुए दोषी अधिकारियों के नाम सहित सुस्पष्ट आख्या एक सप्ताह में जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएगी।