Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृंदावन में तीन दिन बाहरी वाहनों की रहेगी No Entry, 12 पॉइंटों पर रहेंगे पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:19 PM (IST)

    गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वृंदावन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन दिनों तक बाहरी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। पुलिस ने शहर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेड लगाए हैं और यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किया है। मथुरा मार्ग छटीकरा मार्ग और यमुना एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।

    Hero Image
    वृंदावन में आज से तीन दिन बाहरी वाहनों की रहेगी नो एंट्री

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। गुरु पूर्णिमा से एक दिन पहले बुधवार से तीन दिन बाहरी वाहनों की नगर में नो एंट्री रहेगी। नगर के सभी प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। वृंदावन पुलिस ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते यातायात प्लान बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रशासन ने दस जुलाई को मनाई जा रही गुरु पूर्णिमा को देखते हुए यातायात प्लान तैयार किया है। गुरु पूर्णिमा से एक दिन पहले बुधवार से नगर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी जो कि 11 जुलाई की शाम तक रहेगी। तीन दिन नगर में बाहरी वाहनों का प्रवेश न करने देने के लिए कोतवाली को पुलिस प्रशासन एक सेक्शन पीएसी एवं अन्य जिलों से पुलिस बल देगा।

    कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि नौ जुलाई की सुबह से 11 जुलाई की शाम तक बाहरी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इसके लिए मथुरा मार्ग पर सौ शैया तिराहा, छटीकरा मार्ग पर रुक्मिणी विहार मल्टीलेवल पार्किंग, यमुना एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले वाहनों को पक्के पुल के समीप नवीन एमवीडीए की पार्किंग के पास ही रोक दिया जाएगा।

    इसके अलावा परिक्रमा मार्ग सुनरख मार्ग समेत 12 स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को संभालने में पीएसी की भी मदद ली जाएगी, ताकि त्योहार पर नगर में जाम की समस्या न हो सके। इसके अलावा संत प्रेमानंद महाराज की रात को निकलने वाली यात्रा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाइन से दस पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

    comedy show banner