Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'पापा गलत न समझना, मैं राधारानी को प्राप्त करने के लिए वृंदावन...', वॉट्सएप पर युवती का मैसेज पढ़ पिता के उड़े होश

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:16 PM (IST)

    हरियाणा के पानीपत से एक युवती राधारानी को पाने की चाह में वृंदावन आ गई। उसने अपने पिता को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा कि वह घर वापस नहीं आएगी। पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और वृंदावन में उसकी तलाश कर रहे हैं। पुलिस भी युवती को ढूंढने में परिवार की मदद कर रही है।

    Hero Image
    पापा गलत न समझना, मैं राधारानी को प्राप्त करने के लिए वृंदावन आई हूं...

    संवाद सहयोगी, वृंदावन।  हरियाणा के पानीपत से एक युवती स्वजनों ने बिना बताए वृंदावन राधारानी को पाने की चाहत में आ गई। वृंदावन आने के बाद पिता को वाट्सएप पर कहा कि वह अब घर नहीं लौटेगी। वह यहां राधारानी को पाने आई है। युवती के पिता ने पानीपत में बेटी की गुमशुदगी की तहरीर देकर उसकी तलाश में वृंदावन के आश्रमों मे तलाश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के पानीपत निवासी 19 वर्षीय युवती स्वजनों को बिना बताए राधारानी की तलाश में घर छोड़कर सोमवार सुबह वृंदावन आ गई। वृंदावन आने के बाद युवती ने अपने पिता को वाट्सएप पर संदेश भेजा कि वह गलत नहीं है। वह राधारानी को पाने के लिए घर से वृंदावन आई है और अब वह वापस घर नहीं जाएगी।

    इस संदेश के पढ़ने के बाद पिता ने बेटी की गुमशुदगी की तहरीर पानीपत के थाने में दी है। युवती के पिता और उसके स्वजन उसकी तलाश में वृंदावन आए हैं। नगर के आश्रमों में काफी तलाश करने के बाद वह वृंदावन कोतवाली पहुंचे और स्थानीय पुलिस से उसकी तलाश करने में सहायता की मांग की है। युवती के पिता ने बताया कि घर में भक्तिभाव वाला माहौल है। उनकी बेटी भी भगवान में बहुत आस्था रखती है।

    वह यहां राधारानी को प्राप्त करने के लिए घर से बिना बताए आ गई है। उसके व्हाटएप पर भेजे संदेश से पता चला कि वह घर से वृंदावन आई है। अपराध निरीक्षक धर्मेद्र कुमार ने बताया कि युवती भक्ति में घर से सोमवार को वृंदावन चली आई है। पिता ने पानीपत के थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है। स्थानीय पुलिस भी हर संभव युवती को तलाश करने में स्वजनों की मदद करेगी।

    -- -