Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hariyali Teej 2025: वृंदावन में आज से बाहरी वाहनों पर प्रतिबंधित, पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 08:47 AM (IST)

    हरियाली तीज के मद्देनजर वृंदावन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शनिवार से रविवार तक शहर में पुलिस बल तैनात रहेगा और बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शहर को चार जोन में बांटकर 70 बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों से ई-रिक्शा उपलब्ध रहेंगे। पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने और श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    वाहनों की जांच करती मथुरा यातायात पुलिस। जागरण

    संवाद सहयेागी, जागरण, वृंदावन। हरियाली तीज से एक दिन पहले शनिवार से नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। शनिवार व रविवार को दो दिन नगर में बाहरी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। चार जोन 18 सेक्टर में बंटा वृंदावन में 70 स्थानों पर बैरियर पाइंट बने हैं। यहां पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी वाहनों को नगर के प्रवेश मार्गो पर स्थित पार्किंग पर ही रोक दिया जाएगा। पार्किंग से श्रद्धालु ई रिक्शा से मंदिर के समीप आ सकेंगे।

    छटीकरा स्थित चार धाम के हाल में पुलिस की ब्रीफिंग में जिले के अलावा छह जनपदों से आए पुलिसकर्मियों को उनके प्वाइंट बताए।

    देशभर से आएंगे श्रद्धालु

    एसएसपी श्लोक कुमार ने हरियाली तीज पर नगर में आया पुलिस बल को निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी अपने निर्धारित प्वाइंट पर सतर्कता के साथ तैनात रहें। देशभर से बांकेबिहारी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उनसे अच्छा व्यवहार करें ताकि वह वृंदावन से अच्छा संदेश लेकर जाएं। 

    शनिवार सुबह से रविवार रात तक तैनात रहेगा पुलिस बल

    एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी निर्धारित जोन में निरीक्षण करते रहेंगे और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे। एसएसपी ने बताया हरियाली तीज की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए मथुरा के अलावा छह जनपद फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज से पुलिस बल वृंदावन आया है। सभी पुलिसकर्मियों के तैनाती के लिए पाइंट निर्धारित कर दिए गए हैं।

    यहां खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन

    • यमुना एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले वाहनों को पानीगांव लिंक रोड पर स्थित पार्किंग पर रोक दिया जाएगा।
    • इसके अलावा दारुक पार्किंग पर वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। भारी वाहनों को वृंदावन की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
    • मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को आइटीआइ कालेज एवं सौ शैया पार्किंग पर रोका जाएगा।
    • छटीकरा की ओर से आने वाले वाहनों को वैष्णोदेवी मंदिर के सामने, रुक्मिणी विहार मल्टीलेवल कार पार्किंग पर रोका जाएगा।
    • सुनरख रोड पर आने वाले वाहनों को छह शिखर के समीप पार्किंग पर रोका जाएगा।
    • दो दिन शनिवार सुबह से रविवार रात तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
    • नगर के अंदर ई रिक्शा के संचालन पर ही पूरी तरह से रोक रहेगी।

    यह रहेगा पुलिस बल

    • एएसपी 6
    • डीएसपी 16
    • इंस्पेक्टर 68
    • एसआई 264
    • महिला एसआइ 45
    • सिपाही 1035
    • महिला सिपाही 92
    • टीआइ 3
    • टीएसआइ 27
    • टीसी 120
    • क्रेन 5
    • होमगार्ड 400
    • पीएसी 3 कंपनी
    • पीएसी फ्लड 2 प्लाटून

    एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि नगर की यातायात व्यवस्था, सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण ऐसा हो कि श्रद्धालुओं को सहज दर्शन और आवागमन हो सके।