Mathura: शोभायात्रा में जमकर कटा बवाल, दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को पीटा; वाहनों के साथ तोड़फोड़
Mathura News महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभायात्रा की परमिशन मांगने पर बवाल हो गया। आक्रोशित अनुयाइयों ने दारोगा और पीआरवी पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी तथा जमकर पथराव किया। पुलिसकर्मियों ने बाइक छोड़कर भागकर अपनी जान बचाई।
मथुरा / गोवर्धन, जागरण संवाददाता: कस्बा के आन्यौर गांव में महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा की परमिशन मांगने पर बवाल हो गया। आक्रोशित अनुयाइयों ने दारोगा और पीआरवी पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी तथा जमकर पथराव किया। पुलिसकर्मियों ने बाइक छोड़कर भागकर अपनी जान बचाई।
आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों की बाइकों में तोड़फोड़ कर दी। कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और तीन लोगों को दबिश देकर हिरासत में ले लिया। एसपी ग्रामीण समेत कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बवाल के बाद शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकी।
महाराणा प्रताप की जयंती पर मंगलवार को क्षत्रिय समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया। शाम करीब सात बजे शोभायात्रा निकाली गई। करीब 7.30 बजे शोभायात्रा संकर्षण कुंड होते हुए आन्यौर गांव के मोड़ पर पहुंची। तभी चौकी इंचार्ज सुधीर मलिक और पीआरवी मोबाइल पर तैनात दो पुलिसकर्मी यहां पहुंच गए।
चौकी इंचार्ज शोभायात्रा की वीडियो बनाने लगे। बताते हैं चौकी इंचार्ज ने आयोजकों से शोभायात्रा निकालने संबंधी परमिशन मांगी। कुछ लोग कह रहे थे कि हमारे पास परमिशन है, लेकिन कोई दिखा नहीं सका। कुछ देर में अनुयाइयों और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया।
आक्रोशित अनुयाइयों ने चौकी इंचार्ज समेत तीनों पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। कुछ देर में पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी बाइक छोड़ भाग गए। इसके बाद भी भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और पुलिसकर्मियों की बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से दहशत फैल गई। थोड़ी देर बाद एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ गोवर्धन राममोहन शर्मा समेत कई थानों का फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने दबिश देकर भाजपा कार्यकर्ता भूरा पहलवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया।
बताते हैं पिटाई और पथराव में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। घटना के बाद शोभायात्रा नहीं निकाली गई। एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन का कहना है मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
परखम में भी शोभायात्रा को लेकर विवाद
फरह : परखम गांव में भी मंगलवार शाम जयंती पर महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली गई। यहां चौकी इंचार्ज मनोज कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और आयोजकों से परमिशन मांगी। उनके पास परमिशन नहीं होने पर चौकी इंचार्ज ने जेनरेटर बंद कर लाइट बंद कर दी। इसको लेकर आयोजकों और पुलिस के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा। खासी नोक-झोंक भी हुई। लेकिन, इसी दौरान अनुयाइयों ने बिना लाइट और साउंड के शोभायात्रा पूरे गांव में घुमा दी। बाद में मामला शांत हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।