CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान: रामलला अपने धाम में विराजमान, अयोध्या में हुई होली, अब मथुरा-वृंदावन की कुंज गलियों को भी इंतजार
UP CM Yogi Adityanath News In Hindi यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग सम्मान के साथ आज भारत को देखते हैं। हर भारतवासी को सम्मान मिल रहा। मोदी के नेतृत्व में विश्वास बढ़ा है। हाइवे रेलवे एयरपोर्ट का निर्माण जो रहा। कल्याणकारी योजना का लाभ सबको मिल रहा। हर जाति वर्ग को ध्यान में रख योजना बनी।

जागरण संवाददाता, मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा पहुंचे। यहां श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करने कर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। मंगलम रिसोर्ट में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में सीएम ने कहा होली पर हम बचपन से एक गाना सुनते आ रहे हैं, होली खेलें रघुवीरा।
पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में इस बार भगवान राम ने होली खेली। मथुरा-वृंदावन की कुंजगलियां भी इंतजार कर रही हैं। उन्होंने अपने इस बयान से प्रबुद्ध सम्मेलन में राजनीतिक माहौल बनाया।
सीएम बोले, होली की चर्चा पूरी दुनिया में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा सौभाग्य है यहां बार बार आने का अवसर मिलता है। यहां की होली की चर्चा पूरी दुनिया में है। हमसे जितना हो रहा वो भी कम पड़ रहा है। याद करिये 2021 में जब वैष्णो महाकुम्भ का आयोजन हुआ। जब तक कुम्भ था कोरोना नहीं आया। कुम्भ खत्म होने पर कोरोना की महामारी फैली।
सीएम ने कहा कि पिछले दस वर्ष में आपने बदलते भारत को देखा है। मोदी ने 2014 में मंत्र दिया सबका साथ सबका विकास ये उसी का परिणाम है। सब लोग इन योजनाओं से जुड़ चुके हैं। हमने तुष्टिकरण नही, हर नागरिक की संतुष्टि को आधार बनाया। भारत नए भारत के रूप में जाना जा रहा है। हमारी विरासत का संरक्षण भी हो रहा है। यही मोदी की गारंटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।