Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान: रामलला अपने धाम में विराजमान, अयोध्या में हुई होली, अब मथुरा-वृंदावन की कुंज गलियों को भी इंतजार

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 05:34 PM (IST)

    UP CM Yogi Adityanath News In Hindi यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग सम्मान के साथ आज भारत को देखते हैं। हर भारतवासी को सम्मान मिल रहा। मोदी के नेतृत्व में विश्वास बढ़ा है। हाइवे रेलवे एयरपोर्ट का निर्माण जो रहा। कल्याणकारी योजना का लाभ सबको मिल रहा। हर जाति वर्ग को ध्यान में रख योजना बनी।

    Hero Image
    Mathura News: मथुरा में जन्मस्थान पर पूजा करते सीएम योगी आदित्यना।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा पहुंचे। यहां श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करने कर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। मंगलम रिसोर्ट में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में सीएम ने कहा होली पर हम बचपन से एक गाना सुनते आ रहे हैं, होली खेलें रघुवीरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में इस बार भगवान राम ने होली खेली। मथुरा-वृंदावन की कुंजगलियां भी इंतजार कर रही हैं। उन्होंने अपने इस बयान से प्रबुद्ध सम्मेलन में राजनीतिक माहौल बनाया।

    सीएम बोले, होली की चर्चा पूरी दुनिया में

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा सौभाग्य है यहां बार बार आने का अवसर मिलता है। यहां की होली की चर्चा पूरी दुनिया में है। हमसे जितना हो रहा वो भी कम पड़ रहा है। याद करिये 2021 में जब वैष्णो महाकुम्भ का आयोजन हुआ। जब तक कुम्भ था कोरोना नहीं आया। कुम्भ खत्म होने पर कोरोना की महामारी फैली।

    Read Also: Laddu Gopal: ऐसी है लड्डू गोपाल की सेवा; पूजा करते हाथ से छूटी भगवान की मूर्ति तो डॉक्टर से रो-रोकर लगाई गुहार, इलाज को बुलाई एंबुलेंस

    सीएम ने कहा कि पिछले दस वर्ष में आपने बदलते भारत को देखा है। मोदी ने 2014 में मंत्र दिया सबका साथ सबका विकास ये उसी का परिणाम है। सब लोग इन योजनाओं से जुड़ चुके हैं। हमने तुष्टिकरण नही, हर नागरिक की संतुष्टि को आधार बनाया। भारत नए भारत के रूप में जाना जा रहा है। हमारी विरासत का संरक्षण भी हो रहा है। यही मोदी की गारंटी है। 

    Read Also: Lok Sabha Election 2024: यूपी की इस हाईप्राेफाइल सीट पर सपा के कई प्रत्याशी; आखिर कौन है सही उम्मीदवार, DM ने की स्थिति साफ