जिंदा जल गए दो युवक... बिजली के पोल में बाइक टकराते ही लगी भीषण आग, बचाने का नहीं मिला मौका
बिजली पोल से टकराने के बाद बाइक में आग लगने से दो युवक जिंदा जल गए। उनकी जेब में रखे पर्स और कागजात भी जल गए हैं। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है।

इसी पोल से टकराने के बाद बाइक में लगी आग।
जागरण संवाददाता, मथुरा। मांट वृंदावन रोड स्थित हाथी बाबा आश्रम के समीप सोमवार देर रात पौने एक बजे तेज रफ्तार नई बाइक बिजली के पोल से टकराने के बाद आग लग गई। बाइक सवार दोनों युवक की जलकर मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव की तलाशी ली, लेकिन जेब में रखे एक लाख 30 हजार रुपये व कागजात जलने से पहचान नहीं हो सकी है। सुबह नौ बजे ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पहचान कर ली।
मांट थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात पौने एक बजे अलीगढ़ के फतेलीबास गोरई निवासी आजाद ने सूचना दी कि एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेज रफ्तार में होने के कारण हाथी बाबा आश्रम मांट के पास एक बिजली के पोल से टकरा गए।
बाइक में आग लग गई
टक्कर से पोल टूट गया। बाइक में आग लग गई। आग से दोनों युवक झुलस गए है। थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन को बुला कर आग पर काबू पाया। बाइक सवार के एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। दूसरे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब में रखे एक लाख 30 हजार रुपये व कागजात भी जल गए हैं। बाइक पर रजिस्ट्रेशन व चेसिस नंबर भी नहीं है। इससे युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
गांव वालों ने की पहचान
मंगलवार सुबह नौ बजे ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पहचान जहांगीरपुर निवासी लखन और भप्पा उर्फ तेजपाल के रूप में की। बताया जा रहा है कि युवक ने गांव में अपने खेत का एक करोड़ रुपये में सौदा किया है। इसके कुछ रुपये एडवांस में मिले हैं। युवक सोमवार दोपहर को घर से दो लाख 25 हजार रुपये लेकर बुलेट बाइक खरीदने के लिए मथुरा निकले थे। यहां उन्होंने अपाचे बाइक खरीदी। बचे हुए एक लाख 30 हजार रुपये के साथ युवकों ने नई बाइक से घूमते हुए शाम को शराब पार्टी की। रात में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। नशे में होने के कारण वह बाइक से उठ नहीं सके और आग लगने के बाद उनकी जलकर मृत्यु हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।