Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, तेलंगाना के एक यात्री की मौत... महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:56 PM (IST)

    वृंदावन में एक यात्री बस में आग लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में स्नान के लिए जा रहे थे। बस में आग कैसे ...और पढ़ें

    Hero Image
    वृंदावन में बस में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। तेलंगाना से 50 श्रद्धालुओं को लेकर तीर्थयात्रा पर निकली रोडवेज बस मंगलवार शाम मथुरा पहुंची और अचानक लग गई। कुछ देर पहले ही श्रद्धालु बस से उतरकर मंदिरों के लिए दर्शन को चले गए, लेकिन एक श्रद्धालु बस में ही रह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग में एक श्रद्धालु जिंदा जल गया। पूरी तरह खाक हो चुकी बस में श्रद्धालुओं का सारा सामान जल गया। श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान कर लौटे थे। सवा घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    1 जनवरी को तेलंगाना से निकले थे श्रद्धालु

    तेलंगाना के निर्मल जिला के थाना कुबेर क्षेत्र से 50 यात्रियों का दल एक जनवरी को तीर्थयात्रा पर निकला था। प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के बाद मंगलवार शाम पांच बजे वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र में पहुंचा। बस में से श्रद्धालु उतरकर मंदिरों के दर्शन के लिए निकल गए। एक श्रद्धालु तबीयत खराब होने के कारण बस में ही रह गया। कुछ श्रद्धालु बस की डिग्गी में रखा सामान उतारकर भोजन बनाने की तैयारी में जुटे थे।

    अचानक बस के अंदर से धुआं उठने लगा। बताया जा रहा है कि जो श्रद्धालु बस में ही रह गया, वह लगातार बीड़ी पी रहा था। आशंका जताई जा रही है कि बीड़ी से बस की सीट ने आग पकड़ ली। बस में आग लगते ही पर्यटक सुविधा केंद्र में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और कर्मचारियों में खलबली मच गई।

    आनन-फानन में केंद्र के दमकल उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। दमकल भी मौके पर पहुंची। आग ने पूरी तरह बस को चपेट में ले लिया था, करीब एक घंटे पर आग पर काबू पाया जा सका। बस में बैठे तेलंगाना के कुबेर निवासी 60 वर्षीय ध्रुपति की आग में जलकर मृत्यु हो गई।

    श्रद्धालुओं में शामिल भैंसा निवासी भगवान ने बताया कि कुबेर ने कहा था कि वह बीमार है, बाहर नहीं जा पाएंगे, इसीलिए उन्हें बस में छोड़कर लोग दर्शन को चले गए। आग से श्रद्धालुओं के कपड़े, सारा समान, पैसे, कागजात जल गए। रात में उन्हें आगरा में ताजमहल घूमने के लिए निकलना था।

    समाजसेवियों ने बढ़ाए मदद को हाथ

    श्रद्धालुओं का सारा सामान बस में जलकर राख हो गया। कपड़े व पैसे भी जल गए। समाजसेवियों ने आगे बढ़ते हुए श्रद्धालुओं के लिए कंबल, महिलाओं को साड़ी, पुरुषों के लिए धोती कुर्ता की व्यवस्था की। पर्यटक सुविधा केंद्र में भोजन की व्यवस्था की। 

    जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि बस में बैठे रहे श्रद्धालु द्वारा बीड़ी पीने के दौरान आग लगी है। मामले की जांच कराई जा रही है। श्रद्धालुओं के खानेपीने, कपड़े की व्यवस्था की गई है। अपने घर तक पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी। मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी की जा रही है। 

    इसे भी पढ़ें- Noida Bus Fire: चलती बस में लगी भीषण आग, चालक समेत तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान