Mathura Accident: पहले बाबा की मौत, अंतिम संस्कार में जा रहे पोते की भी सड़क हादसे में हुई मृत्यु
मथुरा में एक सड़क दुर्घटना में दिल्ली से खेरागढ़ जा रहे एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दादाजी की मृत्यु की खबर सुनकर बाइक से गांव जा रहा था तभी अलवर पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराया और गांव में दादा और पोते का एक साथ अंतिम संस्कार किया।
जागरण संवाददाता, मथुरा। बाबा की मृत्यु पर दिल्ली से खेरागढ़ जा रहे बाइक सवार नाती को अलवर पुल के समीप गुरुवार शाम पांच बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मृत्यु हो गई। पीछे से आए रिश्तेदारों को सड़क हादसे की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराकर गांव ले गए, जहां बाबा और नाती की शव यात्रा एक साथ निकली।
आगरा के खेरागढ़ कस्बा के रहने वाले आकाश अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। 14 अगस्त गुरुवार दोपहर दो बजे गांव में उनके बाबा की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही दिल्ली से आकाश बाइक से खेरागढ़ के लिए रवाना हो गए।
थोड़ी देर बाद वहां से आकाश के पिता दीवान सिंह अन्य रिश्तेदारों के साथ गांव के लिए निकले। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अलवर पुल के समीप शाम पांच बजे तेज रफ्तार बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आकाश की मृत्यु हो गई।
पीछे से आए रिश्तेदारों ने सड़क पर क्षतिग्रस्त बाइक देखी तो उनके होश उड़ गए। जानकारी की तो पता चला की हादसे में आकाश की मृत्यु हो गई। पिता दीवान सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद वह गांव लाए, जहां बाबा और नाती की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।