अचानक कहां गायब हो गए तीन किशाेर? घरवाले हैरान... सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन तलाश रही मथुरा पुलिस
मथुरा के राया क्षेत्र से तीन किशोर अचानक लापता हो गए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी तेज कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे बच्चों की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।

घर से गायब हुए तीन किशाेरों की तस्वीर। स्वजन
जागरण संवाददाता, मथुरा। राया क्षेत्र से तीन किशोरों के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्वजन बदहवास होकर बच्चों की तलाश में जुटे हैं। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर तलाश अभियान तेज कर दिया है।
तीन किशोर रहस्यमय ढंग से लापता, स्वजन में मचा कोहराम
राया कस्बे के शिवधाम कॉलोनी के रहने वाले 14 वर्षीय नितेश, 12 वर्षीय देवेश अपने दोस्त विपिन कुमार निवासी त्रिवाया थाना राया के साथ सोमवार दोपहर दो बजे कहीं चले गए। स्वजन ने आस-पड़ोस में काफी खोजबीन करने के बाद भी तीनों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पिता रवेंद्र सिंह ने राया पुलिस को सूचना दी।
मुकदमा दर्ज कर टीमें गठित
राया थाना प्रभारी रवि भूषण शर्मा ने मुकदमा दर्ज कर टीमें गठित की और किशोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी राया ने बताया कि आसपास के सभी इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। पड़ोसी जिलों को भी सूचना भेजी गई है। बच्चों की संभावित लोकेशन, मोबाइल नंबर और इंटरनेट मीडिया की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। जल्द ही तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
वहीं, स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता रवेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों बच्चे आपस में बहुत घनिष्ठ मित्र थे। अचानक इस तरह से गायब हो जाना बहुत चिंता का विषय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।