Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 पुलिसकर्मी, 50 सुरक्षा गार्ड, फिर भी बांकेबिहारी मंदिर में चोरी... आईफोन चुराकर 6 लाख का माल खरीदा

    वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दिल्ली के एक श्रद्धालु का आईफोन चोरी हो गया। चोरों ने यूपीआई के माध्यम से उनके बैंक खाते से छह लाख रुपये की खरीदारी कर ली। पीड़ित ने पहले पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई और बाद में मुकदमा दर्ज करवाया। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोर सक्रिय हैं और पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Kashim Khan Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:41 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए बांकेबिहारी मंदिर की फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    संस, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सक्रिय चोरों ने दिल्ली के श्रद्धालु का आईफोन चोरी कर दंपती के बैंक अकाउंट से यूपीआई के जरिए मथुरा के नामीगिरामी शोरूम से जमकर खरीदारी कर ली। श्रद्धालु ने इस संबंध में दस दिन पहले बांकेबिहारी पुलिस चौकी पर मोबाइल चोरी की शिकायत की थी। अब घटना के नौ दिन बाद पीड़ित श्रद्धालु ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच चोर सक्रिय हैं। लंबे समय से लगातार श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने के साथ ही उनके यूपीआई से रकम पार कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकिन, मंदिर के चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल भी चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।

    पीड़ित की शिकायत व सिम ब्लॉक से नहीं मिली राहत

    पूर्वी दिल्ली राजगढ़ कॉलोनी निवासी शकुन मित्तल परिवार के साथ 15 अगस्त को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। तभी भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने उनका आईफोन-15 चोरी कर लिया। श्रद्धालु को जैसे ही उसके फोन चोरी की जानकारी हुई तो उनके भाई निशांत मित्तल ने बांकेबिहारी पुलिस चौकी में मोबाइल चोरी की शिकायत की और ऑनलाइन सिम नंबरों को बंद कराया।

    कड़ी सुरक्षा के बीच चोर पुलिस को लगातार दे रहे चुनौती

    इसके बाद शाम को श्रद्धालु शकुन अपने घर दिल्ली पहुंचा तो उसके ई मेल पर उसके और उसकी पत्नी के बैंक अकाउंट से रकम निकाले जाने का मैसेज आए। इसके दूसरे दिन साइबर फ्राड की शिकायत आनलाइन की और अपने बैंक खातों को बंद कर दिया था। मोबाइल चोरी होने के अगले दिन 16 अगस्त को चोरों ने मोबाइल से यूपीआई के जरिए श्रद्धालु और उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में जमा छह लाख रुपये की मथुरा में खरीदारी की।

    चाेरों ने की खरीदारी

    चोरों ने मथुरा-वृंदावन के ज्वेलरी गहने व सलेक्शन फैशन वर्ड शोरूम से ऑनलाइन कपड़े खरीदे। मामले में श्रद्धालु के भाई निशांत मित्तल ने घटना नौ दिन बाद वृंदावन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।

    वृंदावन थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई सुभांशु यादव द्वारा की जा रही है।

    300 पुलिसकर्मी, 50 सुरक्षा गार्ड, फिर भी चोरी

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में 300 पुलिसकर्मी चप्पे−चप्पे पर तैनात हैं। मंदिर के अंदर सीसीटीवी कैमरे के निगरानी के साथ ही 50 से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड लगे हैं। इसके बावजूद बांकेबिहारी मंदिर में चोर सक्रिय हैं। लगातार श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स और कीमती सामान चोरी कर पुलिस को लंबे समय से खुली चुनौती दे रहे हैं।