मुड़िया पूर्णिमा पर फिर मंडराने लगा कोरोना का खतरा
लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण मेले में सिर्फ 20 दिन शेष

संवाद सहयोगी, मथुरा : पिछले पांच दिनों से लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पिछले दो वर्षाें की तरह इस वर्ष भी अब फिर से मुड़िया पूर्णिमा मेले पर खतरा मंडराने लगा है। अभी इस मेले में 20 दिन का समय शेष हैं।
गोवर्धन में प्रतिवर्ष पांच दिवसीय राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले का आयोजन आषाढ़ पूर्णिमा पर होता है। इस बार ये मेला 10 से 14 जुलाई तक लगना है। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर यहां पांच दिन में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान हरियाणा, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों से करीब एक करोड़ श्रद्धालु गिर्राज जी के दर्शन को आते हैं और गोवर्धन की 21 किमी की परिक्रमा करते हैं। दो वर्षों से कोरोना के कारण ही प्रशासन को ये मेला स्थगित करना पड़ा। इस बार मेले की तैयारियां तेज हैं। पिछले पांच दिनों में प्रतिदिन कोरोना के एक दर्जन मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में फिर मेले पर संकट मंडरा रहा है। 49 मरीजों का चल रहा इलाज
पांच दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 16 जून को मिली रिपोर्ट में 13 मरीज, 17 जून को 12 मरीज, 18 जून को दो मरीज, 19 जून को 11 मरीज व 20 जून को 12 मरीज संक्रमित मिले हैं। अब जिले में 49 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। सोमवार को मिले मरीजों में तीन पुरुष व नौ महिला शामिल हैं। वर्जन-
लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसकी रोकथाम जरूरी है। पिछले चार दिन में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में मुड़िया पूर्णिमा मेला भी नजदीक है। इसके लिए अलग से प्लानिग की जाएगी।
डा. भूदेव सिंह, नोडल अधिकारी मंदिरों की भीड़ न बढ़ा दे कोरोना का संक्रमण
संवाद सहयोगी, वृंदावन: दिल्ली -एनसीआर के साथ ही अब जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लेकिन मंदिरों में भीड़ पर अंकुश नहीं लग रहा है। यहां कोविड गाइड लाइन का पालन तक नहीं हो पा रहा है।
ठा. बांकेबिहारी मंदिर हो या राधाबल्लभ, इस्कान और प्रेममंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों में उमड़ती भीड़ इसलिए ज्यादा चितित कर रही है कि अब कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। दिल्ली एनसीआर में तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ते मरीज चिता का सबब बन रहे हैं। फिलहाल कोविड की गाइड लाइन के पालन को लेकर कोई प्रयास अब तक नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।