Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग की साधना से रोग भगाने की कामना

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 06:57 AM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह लगाए गए योग शिविर

    Hero Image
    योग की साधना से रोग भगाने की कामना

    जासं, मथुरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को योग की साधना से ब्रजवासियों ने रोग भगाने की कामना की। जगह-जगह योग शिविर लगाए गए। योग कर स्वस्थ रहने की कामना की गई। प्रशासनिक स्तर से लेकर सामाजिक संस्थाओं ने भी योग शिविर लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसए कालेज व पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर बीएसए कालेज परिसर में योग शिविर लगा। प्रथम सत्र का शुभारंभ भाजपा नेता शोभाराम शर्मा व द्वितीय सत्र का शुभारंभ नगर आयुक्त अनुनय झा ने किया। भारत स्वाभिमान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी सुनील शर्मा, अनिल सिक्का ने योग कराया। प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा, डा. मधुबाला गर्ग, डा. बबीता गर्ग, अरुण मित्तल, राजेश अग्रवाल, राजेश गोयल, पार्षद श्वेता शर्मा, श्यामलता अग्रवाल रुचि द्विवेदी, तीर्थराज, ओमप्रकाश, पारुल शर्मा, अमर सिंह पोनिया डा. सीमा शर्मा, जनवेद सिंह मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जन्मस्थान पर योग शिविर लगाया। योगाचार्य देशराज ने योग और प्राणायाम कराया। ईश्वर दयाल ने योग का महत्व बताया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में योग शिविर लगा। प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उप प्राचार्य गिरधारीलाल कोली, मीडिया प्रभारी हरेश सिंह मौजूद रहे। चकलेश्वर सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं को योग के प्रति जागरूक किया गया। प्राचार्य डा. एसके शर्मा, निदेशक अशोक सिंह, मनोज कुमार, ख्याति सिंह, दिनेश मिश्रा, सोनू कुमार मौजूद रहे। सर्वोदय इंटर कालेज, चौमुहां में आयोजित योग शिविर में प्रधानाचार्य रूमा, अखिलेश कुमार सिघल, छोटेलाल, रोशन सिंह, अजय कुमार, हरिओम सिंह मौजूद रहे। श्री गुरु का‌िर्ष्ण इंटर कालेज महावन में प्रधानाचार्य डा. संजय शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। ज्ञानदीप शिक्षा भारती में छात्र-छात्राओं ने योग किया। प्राचार्य रजनी नौटियाल, रवि शर्मा, संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया ने कहा कि योग भारत की सनातन संस्कृति का संदेशवाहक है। संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन में योग शिविर आयोजित किया। निरंकारी प्रतिनिधि किशोर स्वर्ण, जोनल इंचार्ज एचके अरोड़ा, अशोक दयालु, योगेश कुमार मौजूद रहे। रतन लाल फूल कटोरी देवी सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य डा. नीता सिंह ने योग सिखाया।

    संसू, महुअन: रिफाइनरी में कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने योग करने पर जोर दिया। कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) देबजीत गोगोई, पीटी सोलंकी, पीके सिन्हा, लवली माइति, राजेश अग्रवाल मौजूद रहे।

    सुरीर: राष्ट्रीय इंटर कालेज में एनसीसी द्वारा योग शिविर लगाया गया। प्रधानाचार्य डा. शिवाजी सिंह ने कहा कि बाल अवस्था से ही योग की क्रियाओं को अपनाना चाहिए।

    राया: स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में योग गुरु कन्हैया लाल ने योग कराया।राष्ट्रीय युवा शक्ति समिति के सदस्यों को शुभम नायर ने गोपालबाग मैदान में योग कराया। तिरवाया नगला भीमा के हनुमानजी अखाड़ा में भारत केशरी हरिकेश पहलवान व यूपी केशरी हरिओम पहलवान ने, हाथरस रोड ब्रह्मकुमारी आश्रम में योग गुरु शिवशंकर ने योग कराया। रमणरेती में लगा शिविर

    महावन : रमणरेती आश्रम में संत व विद्यार्थियों ने योग किया। मीडिया प्रभारी का‌िर्ष्ण हरदेवानंद महाराज ने बताया कि सरकार योग को जन- जन तक पहुंचाने के प्रयास कर रही है। ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल महावन में एसडीएम महावन देवेंद्र पाल सिंह की मौजूदगी में योग शिविर लगाया गया। प्रशासन ने गणेशरा स्टेडियम में लगाया शिविर

    जागरण संवाददाता, मथुरा : प्रशासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्व. मोहन लाल पहलवान गणेशरा स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग के महत्व से अवगत कराया गया।

    योग शिविर का शुभारंभ राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राकेश राठौर गुरु ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि अमृत योग सप्ताह में लक्ष्य के सापेक्ष चार लाख के स्थान पर आठ लाख, नौ हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। विधायक पूरन प्रकाश, मेयर डा. मुकेश आर्यबंधु, विधान परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी डा. नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर द्विवेदी मौजूद रहे।