Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्यामघाट पर सफाई के लिए लिए लगाया जाए नल कनेक्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Jun 2021 05:34 AM (IST)

    मेयर नगर आयुक्त ने घाटों की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण क्षतिग्रस्त गली के निर्माण के लिए स्वीकृत किए दो लाख रुपये

    Hero Image
    श्यामघाट पर सफाई के लिए लिए लगाया जाए नल कनेक्शन

    संवाद सहयोगी, मथुरा : मेयर और नगर आयुक्त ने बंगाली घाट से स्वामी घाट तक घाटों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह संतुष्ट नजर आए। श्याम घाट पर सफाई की व्यवस्था के लिए नल कनेक्शन कराने के आदेश दिए। घाटों पर सफाई कराने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को सुबह मेयर डा. मुकेश आर्य बंधु, नगर आयुक्त अनुनय झा बंगाली घाट पहुंचे। विश्राम घाट तक घाटों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। नमामि गंगे के स्टाफ ने बताया कि नल कनेक्शन न होने के कारण श्याम घाट पर सीढि़यों पर जमी काई आदि को साफ करने में दिक्कत आती है। नल कनेक्शन होने पर सफाई करने में सुविधा रहेगी। नगर आयुक्त ने जलकल अभियंता को तत्काल पानी के लिए कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए। विश्राम घाट पर नागरिकों ने बताया कि गली क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी पर पता चला कि पूर्व नगर आयुक्त ने गली निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन स्थानांतरित हो जाने के कारण स्टीमेट स्वीकृत नहीं कर सके। नगर आयुक्त ने मौके पर ही स्वीकृति प्रदान करते हुए एक माह में दो लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया। चतुर्वेद समाज के लोगों ने बताया कि विश्राम घाट पर पूजा, पाठ के दौरान फूल, माला, पालीथिन आदि से गंदगी होती है। पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। नगर आयुक्त ने छोटे-बड़े आवश्यकतानुसार डस्टबिन और पेयजल के लिए टंकी लगवाने के आदेश किए। ठंडे पेयजल के लिए यहां वाटर कूलर भी नया लगाया जा रहा है।

    घाटों पर सीढि़यों के नीचे यमुना में सिल्ट हटाने की बात पर नगर आयुक्त ने कहा कि जल कम होते ही यम द्वितीया से पहले बीते साल की भांति जेसीबी और पोकलेन मशीन से सिल्ट को निकलवा दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner