By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:55 PM (IST)
बरसाना में नूंह के एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला जिसके गले पर चोट के निशान हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। मृतक को एक युवती के साथ देखा गया था जिसकी तलाश जारी है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लिया था।
जागरण संवाददाता, बरसाना। एक युवक व युवती के साथ बुधवार रात को देखा गया नूंह के युवक का शव गुरुवार सुबह नंदगांव-बरसाना रोड स्थित एक खेत में पेड़ से लटका मिला। मृतक के गले में चोट के निशान हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आत्महत्या मानकर रात को मिले युवक और युवती की तलाश कर रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुबह छह बजे गाजीपुर गांव के समीप राजा चतुर्भुज के खेत में 25 वर्षीय युवक शव बेरिया के पेड़ पर चुन्नी से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आसपास पूछताछ की तो पहचान अमन निवासी ताबड़ू थाना नूंह मेवात के रूप में हुई।
पुलिस ने स्वजन को सूचना देकर मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। गांव गाजीपुर के समीप जिस युवक का शव खेत में मिला। उसे एक युवक व युवती के साथ गांव गाजीपुर के एक ग्रामीण ने देखा था। तीनों बाइक खराब होने पर पैदल ही कोसीकलां की ओर जा रहे थे।
संदिग्ध लगने पर यूपी डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार मृतक अमन राधाकुंड से एक लड़की को भागकर लाया था। उसका नाम सपना बताया जा रहा है। संदिग्ध लगने पर 112 नंबर की पुलिस ने बरसाना पुलिस को सूचना देकर तीनों को उनके सिपुर्द कर दिया।
पुलिस सूत्र ने बताया कि रात गश्त पर तैनात एसआइ शिवम ने पूछताछ करने के बाद तीनों को छोड़ दिया। इसके बाद गुरुवार सुबह अमन का शव खेत में लटका हुआ मिला। फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है। वहीं स्थानीय लोग इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला बता रहे हैं।
बरसाना थाना प्रभारी राजकमल सिंह ने बताया कि रात में युवक द्वारा सपना का पता राधाकुंड लिखवाया गया, वो गलत था। दोनों की तलाश की जा रही है। इसके बाद ही मामले का राजफाश हो सकेगा।
युवती को भगाने की बात सामने आने पर भी पुलिस ने छोड़ा
बुधवार रात अगर बरसाना पुलिस सही ढंग से जांच करती तो अमन की हत्या का राज पता चल जाता। डायल 112 की पुलिस को पूछताछ के दौरान अमन ने कबूला कि वो सपना को भागकर राधाकुंड से लाया है। फिर बरसाना पुलिस ने मामूली पूछताछ करके तीनों को छोड़ दिया।
वहीं जब अमन की बाइक खराब थी तो तीनों को सुबह तक बरसाने में ही ठहरवाना था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया। घटना के बाद अब पुलिस युवक और युवती की तलाश में जुटी है।
मामला मेरी संज्ञान में नहीं है। हो सकता है कि रात में संदिग्ध दिखने वाले युवक और युवती कोई और हों। फिर भी इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। -सुरेश चंद्र रावत, एसपी ग्रामीण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।