किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी दो करोड़ की सब्सिडी
खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल कर उत्पादन बढ़ाने पर सरक

जागरण संवाददाता, मथुरा: खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल कर उत्पादन बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है। इसके लिए कृषि यंत्रों पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में किसानों को सरकार दो करोड़ रुपये की सब्सिडी भी देगी। कृषि विभाग को ये यंत्र वितरित किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हो गया है। 16 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए जाएंगे। एक बैंक में कम से कम दस किसान शामिल किए जाएंगे। किसानों का चयन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। यंत्र प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन- सीटू मैनेजमेंट आफ क्राप रेजीड्यू योजना में किसानों को सरकार आधुनिक कृषि यंत्रों पर भी कम से कम पचास फीसद तक अनुदान दे रही हैं। इस बार भी किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र वितरित किए जाएंगे। सात हैप्पी सीडर, 17 रिवर्सबेल मोल्ड बोर्ड प्लाऊ, 23 जीरोट्रिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, 11 रीपर कम बाइंडर, 11 रीपर सेल्फप्रोपेल्ड, छह रेक, छह बेलर, मल्चर, चार मल्चर 35 बीएचपी से अधिक, सात सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, तीन पैडी स्ट्रा चापर, एक रोटरी स्लेशर, एक श्रब मास्टर, दो श्रेडर और 17 सुपीर सीडर वितरित किए जाने का लक्ष्य मिला है। इनपर पचास फीसद की सब्सिडी किसानों को दी जाएगी। जिला कृषि अधिकारी डा. रामतेज यादव ने बताया, कृषि यंत्रों की कीमत पर कम से कम पचास फीसद तक अनुदान किसानों को दिया जाएगा। इस बार किसानों को कृषि यंत्रों पर करीब दो करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। किसानों के चयन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। - बनाए जाएंगे फार्म मशीनरी बैंक: किसानों की सुविधा के लिए फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए जाएंगे। जिले में इस बार 16 फार्म मशीनरी बैंक खोलने का लक्ष्य कृषि विभाग को दिया गया है। एक फार्म मशीनरी बैंक में कम से कम दस किसान शामिल होंगे। इसके लिए किसानों को सोसाइटी एक्ट में अपना पंजीकरण करना होगा। इसके बाद इन किसानों का फार्म मशीनरी बैंक के लिए कृषि विभाग में पंजीकरण होगा। फार्मर आर्गेनाइजेशन प्रोड्यूसर संगठन भी अपना फार्म मशीनरी बैंक खोल सकते हैं। इसके लिए किसान दस लाख रुपये का ट्रैक्टर समेत अन्य कोई भी कृषि यंत्र ले सकते हैं। पांच लाख रुपये तक के किसानों को पराली प्रबंधन के कृषि यंत्र भी लेने होंगे। जो अनिवार्य हैं। बैंक के किसान दूसरे किसानों को भी कृषि यंत्र भाड़े पर उपलब्ध कर सकते हैं। एक बैंक की स्थापना पर 12 लाख रुपये तक अनुदान दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।